बालाघाट :बैहर वैक्सीनेशन सेंटर में दिखाई दी लापरवाही,काफी देर तक विचरण करता रहा सांड

0

कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते सामान्य तौर पर वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने वाले लोगों की भीड़ जमा रहती है जिसके चलते इन सेंटरों में जवाबदार अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति भी रहती है ताकि वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित ना हो। वही शुक्रवार को बैहर के एक वैक्सीनेशन सेंटर में सांड घुसने में जानकारी सामने आई है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो फुटेज वैक्सीनेशन सेंटर के सामने आए हैं उसमें एक सांड वैक्सीनेशन सेंटर में दाखिल हुआ और उसके द्वारा वहां रखे टेबल कुर्सी सहित वैक्सीन के सामग्रियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। कोरोना वैक्सीन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की बरती गई लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मोबाइल पर चर्चा के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलब ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर में सांड घुसने की जानकारी मिली इस विषय पर वे जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here