मौत की झूठी खबर पर बोले अध्ययन सुमन, शख्स ने फोन कर कहा-‘सॉरी सर मैं आपके पैर पकड़ता हूं’

0

मुंबई. शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का पूरा परिवार फेक न्यूज के कारण सदमे में चला गया। एक न्यूज चैनल ने अध्ययन सुमन की मौत की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद उनके परिवार ने बयान जारी किया। अब अध्ययन ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। 

जूम डिजिटल से बातचीत में अध्य्यन सुमन ने कहा, ‘मैं दिल्ली में काम के सिलसिले में एक मीटिंग में था। इस कारण से अपने माता-पिता को फोन नहीं उठा पाया। जाहिर है ये खबर सुनकर मेरी सदमे में चली गई थी।’

बकौल अध्ययन, ‘जब मैं मीटिंग से फ्री हुआ तो मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा कि क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम में आपके बारे में क्या खबर चल रही है। मैंने जब न में जवाब दिया तो उसने बताया कि एक चैनल ने मेरी मौत की झूठी खबर चला दी थी।’ 

नहीं हो सकती ऐसी गलती
आश्रम वेब सीरीज के एक्टर ने कहा, ‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं सुना था। क्या मीडिया इतना नीचे गिर जाएगा। आज के वक्त में किसी से भी सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। मतलब आपने पूछने की भी कोशिश नहीं की।’ 

बकौल एक्टर, ‘आप एक दिन सुबह और कह दिया कि कोई मर गया है। क्या कनेक्शन है? आप मेरे बारे में ऐसा क्यों कह रहे हैं? ये मामला भूल का नहीं हो सकता। ये प्लान्ड था। मैं जानना चाहता हूं कि ऐसा क्यों किया। ये भूल वाला मामला हो ही नहीं सकता। ‘

चैनल से आया फोन 
अध्ययन आगे बताते हैं, ‘फर्जी खबर चलाने के बाद मुझे चैनल से किसी शख्स का फोन आया। उसने मुझसे माफी मांगी। मैंने उससे कहा, मैं तुम्हारी माफी क्यों सुनने वाला हूं। तुम चैनल के मालिक नहीं हो। चैनल का मालिक मुझे फोन करें।

एक्टर आखिर में बताते हैं, ‘मैं चैनल से बात कर रहा हूं। सॉरी सर मैं आपके पैर पकड़ता हूं। मैंने उससे कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाला हूं। मैं इस मामले को हल्के में नहीं लेने वाला हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here