विधवा महिला का देहशोषण – एक माह से फरार आरोपी जितेंद्र गिरफ्तार

0

बालाघाट कोतवाली पुलिस ने एक विधवा महिला को शादी का झांसा देकर उसका 5 साल से देहशोषण करने के मामले में एक माह से फरार आरोपी जितेंद्र पिता भैयालाल बिसेन 32 वर्ष वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी बालाघाट निवासी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट वार्ड नंबर 32 की रहवासी विधवा महिला का ससुराल वारासिवनी तहसील का है ।जिसकी शादी 24 अप्रैल 2005 को हुई थी। जिसकी एक 14 साल की बेटी है। 8 मार्च 2013 को इस महिला के पति की मृत्यु हो गई है। बताया गया है कि 2015 में एक वैवाहिक कार्यक्रम में इस विधवा महिला की मुलाकात जितेंद्र बिसेन से हुई थी। तब से दोनों के बीच बातचीत होने लगी और जितेंद्र बिसेन ने महिला से कहा कि तुम मुझे पसंद हो और मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं ,तब महिला ने जितेंद्र बिसेन से कही थी कि मैं विधवा हूं, मेरी एक लड़की है। तुम से विवाह नहीं कर सकती। जिस पर जितेंद्र बिसेन ने कहा कि मैं तुम्हारा और तुम्हारी बेटी का पूरा ध्यान रखूंगा और जितेंद्र बिसेन ने इस महिला को बहलाया फुसलाया जिससे यह विधवा महिला जितेंद्र बिसेन की बातों में आ गई। 24 अप्रैल 2015 से जितेंद्र बिसेन इस महिला के मकान में ही आकर रहने लगा था। तब से जितेंद्र बिसेन इस महिला को शादी का झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था ।किंतु 9 दिसंबर 2020 को जितेंद्र बिसेन महिला को बिना बताए घर से कहीं चला गया। महिला ने फोन पर बात करने की कोशिश की परंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया ।13 दिसंबर को जितेंद्र बिसेन ने महिला को फोन किया और बोला कि मुझे अब तेरे साथ नहीं रहना है। तुझ से जो बनता है कर ले। इस प्रकार जितेंद्र बिसेन ने इस विधवा महिला को धोखे में रखकर 2015 से लगातार उसे शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण करता रहा। जब महिला ने जितेंद्र बिसेन को थाने में शिकायत करने कहीं तब जितेंद्र बिसेन ने इस विधवा महिला और उसकी बेटी को जान से खत्म करने की धमकी दे दी। जिसके बाद यह विधवा महिला रिपोर्ट करने कोतवाली पहुंची थी। कोतवाली पुलिस ने महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर जितेंद्र बिसेन 32 वर्ष वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी बालाघाट निवासी के विरुद्ध धारा 376(2)N, 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। महिला द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद जितेंद्र बिसेन फरार हो गया था। जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। 18 जनवरी को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की जितेंद्र बिसेन बस स्टैंड बालाघाट में घूम रहा है। इस सूचना पर जितेंद्र को बस स्टैंड में पकड़े और थाने लाए जिसे उक्त अपराध में गिरफ्तारी कार्रवाई की गई ।जितेंद्र बिसेन से पूछताछ की जा रही है। जिसे 19 जनवरी को विद्वान अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here