सीएम की घोषणा के बाद भी स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में शुरू नहीं हो पाई पीजी की कक्षाएं

0

एक बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा हवा हवाई होते दिखाई दे रही है ताजा मामला स्वर्गी दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरनापुर का है जहां पिछले वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्ग दिलीप भटेरे की पुण्यतिथि में आयोजित नारी सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंचे थे उनके द्वारा सभा को संबोधित करते हुए किरनापुर के छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए नए शैक्षणिक सत्र से पीजी की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा की थी जो अब तक नहीं हो पाई है। जिसका खामियाजा महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है ब्लॉक में कॉलेज होने के बावजूद भी विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए दूसरे में जिले में जाना पड़ रहा है जिसके चलते छात्र छात्राओं को मानसिक और आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है । तो वही इस नवीन सत्र में भी पी जी की कक्षाएं प्रारंभ ना होने के कारण कुछ छात्र आगे की पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है छात्र छात्राओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों की परेशानी को देखते हुए पीजी की कक्षाएं शीघ्र ही प्रारंभ करने की मांग की।

स्वर्गीय दिलीप भटेरे शासकीय महाविद्यालय किरणापुर की प्राचार्य सुनीता जैन ने बताया कि किरणापुर कॉलेज खुले में 11 वर्ष हो चुके हैं जहां पर अभी तक पीजी की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हुई है छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए 6 मई 2022 को किरनापुर आगमन पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी उसके बाद शासन स्तर से जानकारी मांगी गई थी हमारे द्वारा जानकारी भेज दी गई है अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं वही शास्त्री जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोविंद सर साइट बताया कि किरणापुर कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए शासन स्तर से जानकारी मांगी गई थी जो महाविद्यालय के द्वारा भेज दी गई है जहां पर एमएससी एम कॉम ए एम की कक्षाएं प्रारंभ होना है शासन से जो भी दिशानिर्देश आएंगे उस पर अमल किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here