12 लाख मतदाता बनाएंगे गांव की सरकार !

0

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए स्थानीय निर्वाचन शाखा बालाघाट द्वारा 10 मई 2022 को की गई मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गांव की सरकार बनाने में जिले के भीतर एक बार फिर महिला मतदाताओं की अहम भूमिका रहेगी।

स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिले की 690 पंचायत में चुनाव होने हैं जिसमें 11 हजार 430 वार्ड में भी चुनाव होंगे। यही नहीं इस चुनाव के अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जिले की 10 जनपद में कुल 220 जनपद सदस्य और 27 जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मतदाता के आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए जिले के भीतर पुरुष मतदाता की संख्या 6 लाख 3 हजार 342 है इसकी तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या एक बार फिर पुरुष मतदाता की संख्या से अधिक है जो 6 लाख 19 हजार 788 है। इस प्रकार जिले के भीतर कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 23 हजार 160 है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिले की 10 जनपद बालाघाट जनपद पंचायत में 77 किरनापुर में 83 लांजी में 77 वारासिवनी में 60 खैरलांजी में 62 लालबर्रा में 77 बिरसा में 62 बाजार में 54 कटंगी में 81 और परसवाड़ा में 57 पंचायत कुल इस तरह से 690 पंचायत में चुनाव करवाए जाने हैं।

जिसके लिए जिले में कुल 2151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 559 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 451 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की सूची में रखा गया है। आपको बता दें कि सबसे अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची में बिरसा में 114 मतदान केंद्र, बैहर में 65, परसवाड़ा में 79, बालाघाट में 60 और किरनापुर में 66 केंद्र शामिल किए गए हैं।

स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 10 मई 2022 की स्थिति के अनुसार जिले के भीतर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वरिष्ठ स्तर से आदेश मिलने के बाद मैदानी स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के अनुसार कार्य किया जाएगा। हालांकि अब तक की जानकारी के अनुसार भोपाल स्तर पर बीते दिनों मीटिंग आहूत की गई थी जिसमें ईवीएम और बैलेट पेपर पर चुनाव करवाए जाने के आदेश दिए गए हैं इसके अलावा अन्य कोई आदेश अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here