26 जनवरी दिल्ली हिंसा का आरोपी इकबाल सिंह गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

0

Top News LIVE 10 Feb 2021: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर से इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। स्पेशल सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें, किसान आंदोलन के ट्रैक्टर रैली को दौरान हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी दीप सिद्धु पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यूपी के कासगंज में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला, याद आया विकास दुबे

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला कर दिया है। वारदात में एक सिपाही की हत्या कर दी गई जबकि एक एक दरोगा घायल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका या NSA) लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही शहीद सिपाही के आश्रित परिवार को 50 लाख की सहायता व नौकरी देने की घोषणा की है। घटनाक्रम मंगलवार शाम है। कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने गए दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार को शराब माफिया मोतीराम ने पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट की गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंंचा। दोनों सिपाही गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में बंधक मिले। आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोतीराम के विरुद्ध 11 केस दर्ज हैं। कासगंज में हुई इस वारदात ने लोगों को कानपुर के बिकरू कांड की याद दिला दी। बिकरू में माफिया विकास दुबे के यहां दबिश देने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया था। इसमें एक सीओ समेत कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। बाद में पुलिस ने विकास दुबे का भी एनकाउंटर कर दिया था।

चुनाव आयोग की टीम आज से तीन राज्यों के दौरे पर

नई दिल्ली : चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी बुधवार से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल का दौरा कर वहां आसन्न विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे। इन राज्यों में अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार 10, 11 फरवरी को तमिलनाडु में, 12 फरवरी पुडुचेरी में और 13 तथा 14 फरवरी को केरल में वहां के चुनाव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

कंगना के ट्विटर अकाउंट निलंबन मामले में सुनवाई नौ मार्च को

मुंबई : बांबे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौट का ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जाने या उसे बंद करने की मांग वाली याचिका पर नौ मार्च को सुनवाई करेगा। याची अली कासिफ खान देशमुख ने अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया था। उन्होंने दावा किया है कि कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को आतंकवादी बताया है। पिछले साल दिसंबर में दाखिल इस याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि अभिनेत्री अपने ट्वीट के जरिये विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैला रही हैं।

जगन मोहन रेड्डी की बहन ने दिया पार्टी लांच करने का संकेत

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिंला ने मंगलवार को अपने दिवंगत पिता के सहयोगियों से बातचीत की। इससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह नई पार्टी लांच कर सकती हैं। शर्मिंला के पिता और दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के 2004 से 2009 तक मुख्यमंत्री रहे थे। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर अफवाह है कि शर्मिंला पड़ोसी राज्य तेलंगाना में अपनी पार्टी बनाना चाहती हैं।

अग्रिम जमानत के लिए सनी लियोनी पहुंचीं हाई कोर्ट

कोच्चि : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपने खिलाफ दर्ज कराए गए धोखाधड़ी मामले में अग्रिम जमानत के लिए मंगलवार को केरल हाई कोर्ट में अर्जी लगाई। उन पर आरोप है कि 2019 में वैलेंटाइन-डे के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से 29 लाख रुपये लिए, लेकिन कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं। इस मामले में कोच्चि क्राइम ब्रांच पुलिस लियोनी से पूछताछ कर चुकी है। उनकी अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here