तिरोड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पांडरवानी में 14 वर्षीय बालक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तिरोड़ी पुलिस ने मृतक बालक रोहित पिता सुरेंद्र चौधरी 14 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित दो भाई है और परिवार में मां है । सभी लोग खेती किसानी करते हैं। बताया गया कि रोहित को पथरी की बीमारी थी जिसका इलाज किया जा रहा था। रोहित पथरी की बीमारी से परेशान रहता था। 17 जुलाई को रोहित की मां परहा लगाने के लिये खेत गई थी ।
घर में रोहित था ।शाम 5:00 बजे करीब जब रोहित की मां घर लौटी तब उसने रोहित को घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ देखी ।जिसके रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले पड़ोस के लोग जमा हो गए। रोहित की मां गीताबाई चौधरी 42 वर्ष ने बेटे द्वारा फांसी लगाने की रिपोर्ट तिरोड़ी पुलिस थाना में की थी। जहां से सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी ने ग्राम पांडरवानी पहुंचकर।
मृतक बालक रोहित चौधरी की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई कर रोहित की लाश 18 जुलाई को पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना व्यक्त की गई कि रोहित ने पथरी की बीमारी से परेशान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री तिवारी द्वारा की जा रही है।










































