Earthquake in Japan: जलजले से कांप उठा जापान, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 दर्ज

0

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो के करीब 7 तीव्रता के जलजले ने दस्तक दी है। सेंडाईशी से करीब 90 किमी दूर भूकंप का केंद्र बताया गया है। अभी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन 7.1 तीव्रता वाले भूकंप को तबाही की श्रेणी में रखा जाता है। बता दें कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे के करीब ताजिकिस्तान में 6.3 के भूकंप ने दस्तक दी थी और उसका असर उत्तर भारत तक महसूस किया गया। दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 

जानकारों का कहना है कि जापान आमतौर पर छोटे छोटे भूकंप का सामना करता रहता है। लेकिन 7 तीव्रता के भूकंप से खतरा बढ़ जाता है खास तौर पर सुनामी का खतरा बढ़ जाता है। जानकार कहते हैं कि जापान भी  टेक्टोनिक तौर पर संवेदनशील है। धरती के अंदर जब आवश्यकता से अधिक संचित ऊर्जा बाहर निकलती है तो वो फिशर के जरिए बाहर निकलती है और उसका असर जलजले के तौर पर नजर आता है। लेकिन पिछले 9 से 10 महीने में जिस तरह से दिल्ली और एनसीआर के इलाके में जलजला दस्तक दे रहा है वो किसी बड़े तबाही की पूर्व चेतावनी हो सकती है।

रिक्टर स्केल पर तीव्रता और तबाही का मंजर

  1. 0 से 1.9 सीस्मोग्राफ से पता चलता है।
  2. 2-2.9 हल्का कंपन
  3. 3.3.9 बिल्कुल करीब से ट्रक के गुजरने पर कंपन का अहसास
  4. 4-4.9 के भूकंप पर खिड़कियां टूटने का खतरा
  5. 5-5.9 फर्नीचर हिल जाता है।
  6. 6 से 6.9 पर इमारतों की नींव दरकती है और ऊपरी मंजिल को नुकसान
  7. 7-7.9 इमारतें गिर जाती हैं और जमीन के अंदर पाइप का फट जाती हैं
  8. 7 से 7.9 इमारत समेत बड़े पुलों को गिरने का खतरा
  9. 9 से अधिक तीव्रता के भूकंप से भयंकर तबाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here