Gwalior Cooperative News: राशन में घोटाला!.. फैक्ट्री की सील खोल दोबारा जांच

0

Gwalior Cooperative News: ग्वालियर। विक्की फैक्ट्री पर आटा फैक्ट्री में मिले पीडीएस के गेंहू के स्टॉक की शुक्रवार को सील खोलकर दोबारा जांच की गई। जांच में आटा फैक्ट्री के लाइसेंस में संचालक आदित्य यादव का नाम सामने आया, जबकि इसका संचालन महेंद्र यादव करता है। मौके पर पीडीएस के मप्र के बारदाने पर वर्ष 2020-21 लिखा मिला है, इससे यह साफ हो गया कि पीडीएस की सप्लाई का माल ही यहां लाया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी सीएस जादौन ने एफआइआर कराने के लिए जांच प्रतिवेदन तैयार करा लिया है, जो अब झांसी रोड थाने में प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रतिवेदन के आधार पर अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम और आइपीसी के तहत एफआइआर होगीं। इस मामले में स्टेट जीएसटी टीम से भी कार्रवाई कराई जाएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आटा फैक्ट्री के संचालक महेंद्र यादव पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

फूड एंड सेफ्टी विभाग के अभिहीत अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया की टीम ने एसआर फूड आटा फैक्ट्री पर छापा मारा था। यहां महेंद्र यादव बाराघाटा में आटा फैक्ट्री चला रहा था, लेकिन मौके पर नहीं मिला। इसके यहां पहले भी फूड एंड सेफ्टी टीम ने कार्रवाई की थी, तब इसकी आटा फैक्ट्री का नाम बालाजी के नाम से था। यहां बालाजी ब्रांड,विंध्यांचल ब्रांड सहित अलग-अलग ब्रांड से आटा पैक किया जाता था। टीम ने सैंपल भी लिए थे। यहां मौके पर फूड कॉर्पाेरेशन दिल्ली और यूपी के बोरों में पैक गेंहू रखा मिला, जो करीब 50 क्विंटल से ज्यादा था।

यहां पेंच,इसलिए हुई पुष्टिः आटा फैक्ट्री की दोबारा सील खोल जांच की गई तो मप्र के पीडीएस सप्लाई के बारदाने पर पर वर्ष 2020-21 लिखा हुआ पाया गया। इतनी जल्दी गेंहू खरीदी के बाद बारदाना वापस आना संभव नहीं है,बारदाना सप्लाई की पूरी चेन होती है, जिसके बाद यह बिक्री होता है। मप्र पीडीएस सप्लाई में पुराने वर्ष का बारदाना नहीं है,सिर्फ दिल्ली पीडीएस सप्लाई का बारदाना पुराना मिला है। अब यह मप्र पीडीएस के किस जिले से माल लाया गया, इसकी पड़ताल के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

वर्जन-

आटा फैक्ट्री की सील खोलकर दोबारा जांच की गई। 50 क्विंटल गेंहू यहां स्टॉक है जिसे जब्त कर फूड एंड सेफ्टी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जांच प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है और अब एफआइआर कराई जाएगीं

सीएस जादौन,जिला आपूर्ति अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here