Gwalior Railway News: ट्रेवल्स एजेंसी के लिए डबरा से कराते थे मुबंई, बिहार व उप्र के टिकट आरक्षित, दो पकड़े

0

Gwalior Railway News: ग्वालियर। डबरा के रेलवे बुकिंग काउंटर से मुंबई, बिहार व उप्र राज्य के कई शहरों के लिए टिकटों का आरक्षण कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ ने पकड़ा है। पूछताछ में इन युवकों ने मुंबई के एक ट्रेवल्स कंपनी के संचालक का नाम कबूला है। आरपीएफ की टीम गैंग के सरगना को पकड़ने के लिए मुंबई रवाना हो गई है।

आरपीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि डबरा से बाहर के टिकटों की भारी संख्या में बुंकिग हो रही है। बुकिंग कराने वाले लोग अलग-अलग होते थे। इस कारण गिरोह के सदस्यों तक आरपीएफ नहीं पहुंच पा रही थी। दो दिन पहले आरपीएफ की टीम ने प्रवेंद्र राणा को पकड़ लिया। पूछताछ में इसने बताया कि वह मुंबई में ट्रेवल्स एजेंसी चलाने वाले विनय कुमार के लिए सुमित उर्फ आकाश जैन और मैं टिकट बुक करते थे।

पहले पड़ताल की फिर दबाेचाः झांसी से मिले इनपुट के आधार पर आरपीएफ की टीम काे डबरा भेजा गया। वहां पर पड़ताल करने के बाद जब मामला सही पाया गया ताे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया गया।

त्याेहारी सीजन में सबसे ज्यादा मुनाफाः टिकट दलाल विशेष रूप से त्याेहारी सीजन पर सक्रिय हाेते हैं। क्याेंकि इस समय अधिकांश लाेग घर लाैटने के लिए रिजर्वेशन कराते हैं। वेंटिंग की जगह कंफर्म टिकट हासिल करने के चक्कर में लाेग इन एजेंटाे के पास पहुंचते हैं। एजेंट उनसे तीन गुना अधिक पैसे लेकर कंफर्म टिकट दिलाने तक का वायदा करते हैं। आरपीएफ हर बार मुहिम चलाती है, लेकिन टिकट दलालाें पर अंकुश नहीं लग सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here