Jabalpur News: वीकल फैक्ट्री में गेट मीटिंग कर गरजे यूनियन कर्मचारी, निगमीकरण के खिलाफ मजबूती से खड़े हम

0

निमार्णियों का निगमीकरण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयुध निर्माणियों के विषय में सरकार की मंशा और अब तीनों फेडरेशन के द्वारा किए जा रहे विरोध का स्तर दोनों स्पष्ट हो चुके हैं। निगमीकरण के खिलाफ हम सब मजबूती के साथ खड़े हैं। निगमीकरण के खिलाफ यह हुंकार शुक्रवार को वर्क्स यूनियन के पदाधिकारियों ने वीकल फैक्ट्री में द्वार सभा के दौरान भरी।

वाहन निर्माणी के एक नंबर गेट के बाहर एआईडीईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने द्वार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपना मनोबल मजबूत रखकर हर समय कड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

सेवा शर्तों के गुलाम नहीं बनेंगे: उन्होंने कहा कि 10 मार्च को चीफ लेबर कमिश्नर (सीएलसी) की मीटिंग बुलाई जा रही है। ताकि ी तीनों फेडरेशन निगमीकरण की बात न कर के सिर्फ सेवा शर्तों के कागज पर हस्ताक्षर कर दें। लेकिन हम सेवा शर्तों के गुलाम किसी भी कीमत पर नहीं बनेंगे। यदि मैं गेट मीटिंग भले मर जाऊं पर गद्दारी कभी नहीं करूंगा। इस अवसर पर वर्क्स यूनियन के महामंत्री नितेश सिंह यूनियन के संरक्षक केएस राणा, लेखराम रजक, भवानी पटेल, ईश्वर भारद्वाज, राजेश मिश्रा, सुमन राणा, असीम दुबे, रामभुवन पटेल, अनिल वर्मा, संतोष सोंधिया आदि मौजूद रहे।

—-

बड़ी संख्या में रहे शामिल रहे कर्मचारी: निगमीकरण के विरोध में आयोजित की गई गेट मीटिंग में निर्माणियों कर्मचारी यूनियन, संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते पुलिस भी तैनात रही। निगमीकरण के खिलाफ यूनियन पदाधिकारी गरजते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here