Pension योजनाओं में बढ़ रही लोगों की रुचि, नेशनल पेंशन सिस्टम में आया 24 फीसद का जबरदस्त उछाल

0

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण की प्रमुख पेंशन योजनाओं में अंशधारकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस वर्ष यह अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 4.53 करोड़ पर पहुंच गई है। बता दें पीएफआरडीए दो पेंशन स्कीम – राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली और अटल पेंशन योजना चलता है। PFRDA के मुताबिक नेशनल पेंशन स्कीम के तहत जुड़ने वालों की संख्या 31 अगस्त में 33.20 प्रतिशत बढ़कर 304.51 लाख हो गई है।

ये कर्मचारी एनपीएस से जुड़े

एनपीएस में संगठित क्षेत्र के कर्मचारी जुड़े हैं। इसमें केंद्र, राज्य सरकार के कर्मचारी, प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी और स्वायत्त निकाय आदि शामिल हैं। वहीं अटल पेंशन योजना का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्कीम में शामिल करना है।

अटल पेंशन योजना क्या है

केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में की थी। 18 से 40 साल के साभी भारतीय नागरिक इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं। इस योजना के तहत सब्सक्राइबर्स को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद मासिक पेंशन मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here