Post Office से भी आपको मिल सकेगा होम लोन, इंडिया पोस्ट ने LIC हाउसिंग फाइनेंस से किया करार

0

 अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस में खाता है, तो आपको जल्द ही अपने पोस्ट ऑफिस से ही होम लोन की सुविधा मिल सकती है। दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) और LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत LIC हाउसिंग अपने होम लोन बाजार का विस्तार करते हुए पोस्ट ऑफिस बैंक के 4.5 करोड़ कस्टमर्स को भी हाउसिंग लोन मुहैया कराएगी। इससे LIC हाउसिंग को नये कस्टमर्स मिल जाएंगे और पोस्ट ऑफिस से जुुड़े लोगों को होम लोन की सुविधा।

आपको बता दें कि पूरे देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 650 ब्रांच हैं और 1.36 लाख बैंकिंग टच प्वाइंट्स हैं। इंडिया पोस्ट के नेटवर्क के अंतर्गत 2 लाख से ज्यादा पोस्टमैन और ग्रामीण डाकसेवक हैं। LICHFL से करार के बाद इंडिया पोस्ट के ये कर्मचारी अपने इलाके में कस्टमर्स से मिलेंगे और होम लोन की जरुरत होने पर बिजनेस लाने में मदद करेंगे।

IPPB के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर जे. वेंकटरामू ने कहा कि इंडिया पोस्ट और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के साथ करार एक बड़ी सफलता है। अब हमारे कस्टमर को अपने प्लेटफॉर्म पर होम लोन की भी सुविधा मिलेगी। वहीं, LIC हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने भी कहा कि इंडिया पोस्ट देश के कोने-कोने में उपलब्ध है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के साथ करार होना हमारे लिए बड़ी सफलता है।

किस रेट पर मिलेगा होम लोन?

LIC हाउसिंग फाइनेंस इस समय 6.66 फीसदी की दर पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। यह रेट 50 लाख तक के होम लोन के लिए है। साथ ही इस रेट पर लोन लेनेवाले को नियमित सैलरी होनी चाहिए और उसका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें 50 लाख तक का होम लोन इस इंट्रेस्ट रेट पर आसानी से मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here