SBI में पोस्टेड 19 साल की लड़की ने दस्तावेज लिए; खातों में अपना नंबर लिंक कर योनो ऐप के जरिए 11.5 लाख उड़ाए

0

जबलपुर में युवती ने SBI का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर 8 लोगों के खाते से साढ़े 11 लाख रुपए निएक काल लिए। जबलपुर पुलिस ने ठगी के इस मामले में युवती और उससे 2 साल छोटे बॉयफ्रेंड को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। ये जोड़ी लोगों को क्रेडिट कार्ड के फायदे बता कर जरूरी दस्तावेज लिए और ग्राहकों के दस्तावेजों की मदद लेकर उनके खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक करा दिया। इस मोबाइल नंबर के जरिए उन्होंने योनो एप के जरिए खाते का एक्सेस ले लिया और 8 पीड़ितों के खातों से 11.50 लाख रुपए निकाल लिए।

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस हाईटेक ठगी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर 8602073470 को 9171008359 को सर्च किया गया। इसी आधार पर टीम ने गोहलपुर निवासी संजना गुप्ता (19) और उसके 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से ठगी की रकम के 10 हजार रुपए नकद, 1.10 लाख रुपए कीमत के चार मोबाइल, 1.50 लाख रुपए कीमत के खरीदे गए जेवर जब्त किए गए हैं। बाकी रकम बरामदगी और जब्ती के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

संजना संविदा पर बैंक में करती थी जॉब
संजना तीन बहनों में सबसे बड़ी है। पिता साधारण जॉब करते हैं। संजना खुद ग्लोबल कॉलेज से DMLT की पढ़ाई कर रही है। इसके साथ ही वह महाराजपुर स्थित SBI शाखा में संविदा पर योनो एप और क्रेडिट कार्ड का भी काम करती थी। जबकि उसका नाबालिग बॉयफ्रेंड सिलाई करता है। उसने लोन पर ट्रक लिया था। इसके चलते उसे कुछ जेवर गिरवी रखने पड़े थे। अपने बॉयफ्रेंड की मदद के लिए युवती ने फ्रॉड किए।

बैंक के खाताधारकों से ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा।

बैंक के खाताधारकों से ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा।

ऐसे ठगी करती थी संजना
एसपी बहुगुणा के मुताबिक, पूछताछ में संजना ने बताया कि वह SBI महाराजपुर में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती थी। बैंक खाता धारकों से उनके दस्तावेज की फोटो कॉपी प्राप्त करती थी। फिर इन दस्तावेजों के माध्यम से ग्राहकों से संबंधित बैंक शाखा में जाकर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए खाता नंबर में मोबाइल नंबर लिंक करवाती थी। इससे खाते की पूरी जानकारी और OTP उसके मोबाइल में आने लगता था। उसने अपने मोबाइल पर योनो एप डाउनलोड कर रखा था। OTP अपने 17 साल के बॉयफ्रेंड को बताती थी। वह ATM के माध्यम से खाते से पैसे निकाल लेता था।

इन वारदातों को अंजाम दिया

  1. बरेला थाने में रामपुर छापर निवासी शिवानी रैकवार के खाते से 1.60 लाख रुपए निकाले। उसका खाता बैंक आफ इंडिया शाखा बरेला में है। खाते से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक है। आरोपियों ने आवेदन देकर और उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर बदलवा दिया था।
  2. पिपरिया इंद्र बरेला निवासी अर्चना यादव के खाते में 1 लाख 61 हजार 490 रुपए थे। 16 जुलाई को वह पास बुक एंट्री कराने बैंक गई तो मालुम चला कि उसके खाते में 82 पैसे बचे हैं। उसका भी बैंक में लिंक मोबाइल नंबर बदलवा कर रकम निकाली गई।
  3. गुरजी सिहोरा निवासी तुलसीराम पटेल ने एटीएम ही नहीं बनवाया था। उसके नाम का फर्जी आवेदन देकर एटीएम कार्ड जारी कराया गया। वहीं लिंक मोबाइल नंबर भी बदलवा दिया गया। आराेपी ने उसके खाते से 2.78 लाख रुपए निकाल लिए थे।
  4. पनागर थाने में 26 जुलाई को गांधी वार्ड निवासी नंदनी लोधी को अपना शिकार बनाया था। उसका भी एसबीआई पनागर में खाता है। उसके खाते से लिंक मोबाइल नंबर बदलवा कर 1.72लाख रुपए निकाल लिए गए थे।
  5. पनागर थाने में विनोवा भावे वार्ड निवासी उमा बाई पटेल के खाते से आरोपियों ने 40 हजार रुपए निकाले। उसका भी खाता एसबीआई पनागर में है। उसके भी खाते से लिंक मोबाइल नंबर को बदला गया था।
  6. संजना ने पनागर में 4, बरेला में दो, सिहोरा व पाटन में एक-एक वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here