एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने लगाई नकली मूंछ:शेफ संजीव कपूर ने की मूंछ की तारीफ, कहा – आप आउटस्टैंडिंग लग रहीं हैं

0

हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेफ संजीव कपूर के साथ अपने इंटरव्यू की क्लिप शेयर की। इस दौरान ट्विंकल ने उनकी कुकिंग और रैसिपी पर बात की। ट्विंकल खन्ना ने संजीव कपूर से ये भी पूछा कि क्या उनपर कोई बायोपिक भी बन रही है?

इस पर ट्विंकल ने पूछा की अगर उनकी बायोपिक बनती है, तो वो संजीव कपूर के तौर पर किसे कास्ट होते देखना चाहेंगे ? ये वीडियो इंटरव्यू ट्वीक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है।

इस पर संजीव ने पूछा की अक्षय कुमार कहां हैं ? तब ट्विंकल ने एक फेक प्रोप वाली मूंछ लगाकर कहा- अक्षय इसे (मूंछ) लगाकर बिल्कुल संजीव लगेंगे। संजीव कई सालों से अपनी सिग्नेचर मूछें कैरी कर रहे हैं।

मूंछ हो तो नाथूलाल जैसी..वरना न हो

इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने खुद अपने फेस पर नकली मूछें लगाईं। इस पर संजीव बोले- आप आउटस्टैंडिंग लग रहीं हैं। फिर ट्विंकल ने संजीव को बताया- जब मैं छोटी थी, मेरी मां मुझे चिढ़ाया करती थी क्योंकि मेरी नेचुरल मूछें थीं। वो कहती थी कि मूंछ हो तो नाथूलाल जैसी हो, वरना न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here