तीन हजार की सीटी स्कैन के वसूल रहा था पांच हजार रुपये, एसडीएम ने वापस दिलाए

0

राजधानी के शिवाजी नगर स्थित वीनस सीटी स्कैन सेंटर पर कोरोना के लिए चेस्ट के सीटी स्कैन के 42 सौ रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक लिए जा रहे थे। इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में की गई। शिकायत पर एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा सहित एसडीएम एमपी नगर विनीत तिवारी और तहसीलदार मनीष शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम के साथ यहां छापामार कार्रवाई की। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि सरकार द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा वसूला जा रहा है। पुष्टि के बाद वीनस सीटी स्कैन सेंटर संचालक तरह-तरह के बहाने बनाने लगा कि उसकी स्कैन मशीन सबसे अपडेट है। सरकार द्वारा निर्धारित दरों का उसे पता नहीं था। इस पर एसडीएम एमपी नगर विनीत तिवारी जिन लोगों से अधिक पैसे लिए है उसे वापस लौटाया जाए। इस पर पदमा एवं अंकुर मिश्रा से ली गई अधिक दो-दो हजार रुपये संचालक ने वापस कर माफी मांगी। एसडीएम ने बताया कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीटी स्कैन कराया जाता है। जिसके लिए सेंटरों पर सीटी कराने वालों की भीड़ लगी हुई है। ऐसे में सीटी स्कैन सेंटरों पर मनमाने दाम वसूल किए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत के बाद टीम ने सेंटर के संचालक को समझाइश देकर बताया कि अब चेस्ट के सीटी स्कैन के लिए तीन हजार रुपए से ज्यादा नहीं लिए जाने चाहिए। इधर, सेंटर को सील किया जा रहा था लेकिन यहां उपस्थित लोगों ने सेंटर सील न करने का अनुरोध किया। इसके चलते सात दिन की मोहलत देकर सील नहीं किया गया है। अगर भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलती है तो इसे सील कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here