भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा रैली

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी घटना का बदला लेने एवं आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और इस ऑपरेशन सिंदुर अभियान के माध्यम भारतीय सेना के द्वारा आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों से बदला ले लिया है, जिसमें सैकड़ों आतंकी मारे गये। भारतीय सेना की इस अदम्य कार्यवाही के बाद देश का नागरिक उत्साहित है और भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समस्त देशप्रेमी बंधुओ द्वारा विशाल तिरंगा यात्री निकाली जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान व आतंकी घटना के खिलाफ आपरेशन सिंदुर की सफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं भारतीय सेना के सम्मान में विभिन्न संगठन लालबर्रा के द्वारा बुधवार को शाम ५ बजे मानपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित लॉन से विशाल तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। यह रैली नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए बस स्टैण्ड पहुंची तत्पश्चात संबोधित कार्यक्रम हुआ जिसके बाद विशाल तिरंगा रैली कार्यक्रम का समापन किया गया। इस विशाल तिरंगा रैली के दौरान उपस्थितजनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद-मुर्राबाद, सुन बे बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय सहित अन्य देशभक्ति नारे लगाये और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा की। साथ ही इस आतंकी घटना में मारे गये व्यक्तियों को याद कर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित किया गया। उपस्थितजनों ने विशाल तिरंगा रैली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गत २२ अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों पर बैसरन घाटी के पास अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए उनकी हत्या कर दिये थे। जिससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त था और इस आतंकी घटना का बदला लेने एवं आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जो हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है और इस ऑपरेशन सिंदुर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जवाब दिया है और उनके सारे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों से बदला ले लिया है एवं भारतीय सेना की इस कार्यवाही से देश का नागरिक उत्साहित है। उनके सम्मान में आज विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें सभी का सहयोग मिला है जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here