भारत से डरकर क्या पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने वाला था? पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दिया ये जवाब

0

इस्लामाबाद: पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान लगातार भारत को परमाणु बम की धमकी देता रहा था। पाकिस्तान के मंत्रियों ने खुलेआम परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर बयान जारी किए। इसके बावजूद भारत पीछे नहीं हटा और उसने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने परमाणु बम को लेकर एकदम उलट दावा किया है। डार ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए परमाणु हथियार तैनात करने पर विचार नहीं किया।

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद सीएनएन को दिए पहले इंटरव्यू में डार ने कहा कि भारत के हमलों के बाद इस्लामाबाद के पास आत्मरक्षा में हमले करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पिछले सप्ताह 7 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके तहत 9 आतंकवादियों को अड्डों को निशाना बनाया गया था। हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लगभग 100 आतंकी मारे गए थे।

भारत के हमले को डार ने बताया युद्ध

पीएम मोदी का पाकिस्तान को संदेश

इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने अपने हमलों को केवल रोका है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई रेखा खींची है। पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।’ पीएम मोदी ने बताया कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तान दुनिया से तनाव कम करने की अपील कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here