रामपायली में शांति समिति की बैठक संपन्न

0

वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। पुलिस थाना रामपायली के सभा कक्ष में दुर्गा उत्सव एवं आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमे नवरात्री पर्व के संबंध में वृहद चर्चा की गई जहाँ ग्रामों से आए समिति पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी। वही 9 दिनों तक होने वाली कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी जानकारी दी गई। जिन्हें थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने के संबंध में जानकारी दी की नवरात्री पर्व में होने वाले गरबा कार्यक्रम में गीत माँ के बजे लाउड स्पीकर का साउंड कम रखे। गरबा परिसर को फैंसिंग करने के साथ परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे का उपयोग भी करना होंगा वही रात्रि 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर भी बंद करने होंगे। समस्त दुर्गा पंडालों में किसी न किसी एक व्यक्ति को अपना समय देना होंगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्राकृतिक स्थिति उत्पन्न न हो। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा यातायात व अन्य समस्याओं को लेकर सुझाव भी दिए गए जिस पर विचार करने की बात कही गई। इस दौरान चर्चा में थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि रामपायली शांति प्रिय क्षेत्र है जहा किसी भी प्रकार की विवादित घटनाएं सामने नहीं आती है मैं भगवान राम की नगरी में आकर बेहद खुश हु यहां के वातावरण के साथ यह के लोग भी काफी अच्छे जो सदैव ही पुलिस के साथ मैत्री सम्बन्ध स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते है। नवरात्री पर्व के चलते रखी गई शांति समिति की बैठक रखी गयी जिसमे शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव मनाने के लिए निर्देशित किया गया है साथी सीसीटीवी कैमरे लगाने गरबे में भक्ति गीत को बजाने के लिए कहा गया है वहीं लोगों के सुझाव भी आए हैं जिसमें विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक थाना स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here