अगर मेमोरी कार्ड हो गया खराब तो ऐसे करें ठीक, नहीं पड़ेगी बदलने की जरूरत

0

आज कल मोबाइल एक जरूरी डिवाइस बन गया है। समय के साथ फोन भी स्मार्ट हो गया है। इससे अब कॉल के साथ वीडियो, कैमरा सहित कई फीचर्स मिलते हैं। मोबाइल गैलरी में फोटो, वीडियो और बड़ी साइज की फाइल को सेव करने के लिए मेमोरी कार्ड होना बहुत जरूरी है। अगर स्मार्टफोन खराब भी हो गया तो एसडी कार्ड में सभी तस्वीरें और अन्य महत्वपूर्ण मीडिया सुरक्षित रहता है। हालांकि कई बार मेमोरी कार्ड भी काम करना बंद कर देता है। ऐसे में कार्ड को फेंकने की बजाय कुछ उपायों से ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी प्रोसेस –

1. मेमोरी कार्ड अगर काम नहीं कर रहा है, कार्ड स्लॉट को साफ कर लें। कभी धूल होने के कारण कार्ड काम करना बंद कर देता है।

2. मेमोरी कार्ड में Unable To Read का मैसेज आए तो इसे स्लॉट से निकाल कर दोबारा लगा दें। ऐसा करते ही कार्ड ठीक हो जाएगा।

3. अगर फिर भी काम नहीं करें तो स्मार्टफोन को थोड़ी देर के लिए ऑफ कर सकते हैं। कई बार ऐसा करने से मेमोरी कार्ड वापस काम करने लगता है।

4. अगर इन उपायों के बाद भी मेमोरी कार्ड में एरर का मैसेज आ रहा है। तो इसे अलग डिवाइस में लगा कर देखें। कई बार डिवाइस के स्लॉट में खराबी के कारण एसडी कार्ड ठीक से काम नहीं कर पाता।

5. इन सभी उपायों के बाद भी मेमोरी कार्ड ठीक नहीं हुआ तो यह डैमेज हो चुका होगा। ऐसे में इसे बदला ही सही रहेगा। अगर चाहे तो मोबाइल रिपेयरिंग वाले से संपर्क कर सकते हैं।

मेमोरी कार्ड ठीक करना का अन्य तरीका

– सबसे पहले मोमोरी कार्ड को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें। अब Ctrl+R प्रेस कर Run कमांड को ओपन करें।

– इसके बाद CMD टाइप कर एंटर करें। अब मेमोरी कार्ड का नाम उसमें डालकर एंटर करें।

– फिर Format L: टाइप कर एंटर करें।

– इसके बाद एक कन्फर्मेशन के लिए मैसेज आएगा। उसमें Yes पर क्लिक करें।

– फाइल फॉर्मेट होना शुरू होगा। अब आप एसडी कार्ड को दोबारा इस्तेमाल कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here