उत्कृष्ट विद्यालय मैदान की दुर्दशा

0

बारिश के शुरू होने के साथ ही विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के सामने मैदान की समस्या उभरकर सामने आने लगी है वैसे तो शहर में काफी मैदान है लेकिन वर्तमान में खिलाड़ियों के पास मैदान के तौर पर केवल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान ही बचा हुआ है लेकिन यह मैदान भी बारिश के कारण खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

मैदान को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक तंत्र के द्वारा अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ मैदान को नया स्वरूप प्रदान करने की बात कही गई थी लेकिन यह बातें सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है जहां एक और मैदान के रखरखाव को लेकर किसी तरह का इंतजाम नहीं है वही थोड़ी सी बारिश में ही मैदान की तस्वीर बदल जाती है जिसको लेकर खिलाड़ियों में काफी मायूसी हैं।

आपको बताएं कि उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में होने वाले विभिन्न आयोजनों से प्रशासन को काफी अधिक राजस्व प्राप्त होता है लेकिन इस राजस्व का आज तक इस मैदान की व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए उपयोग नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here