कटक के सांसद व पत्नी-बेटे के खिलाफ बहू ने भोपाल में दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस

0

ओडिशा के कटक से बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद भर्तृहरि माहताब समेत पत्नी महाश्वेता और बेटे लोकरंजन के खिलाफ भोपाल के महिला थाना में दहेज प्रताड़ना, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज हुआ है। यह प्रकरण उनकी भोपाल निवासी 34 वर्षीय बहू ने दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने बताया कि एमपी नगर के महादेव परिसर में रहने वाली युवती की शादी दिसंबर 2016 में लोकरंजन माहताब से हुई थी। लोकरंजन पेशे से व्यापारी हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके पिता ने शादी में काफी रकम दी थी। इसके बावजूद शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इससे परेशान होकर वह अपने मायके वापस लौट आई। मामला अदालत की चौखट तक पहुंचा। अदालत ने लोकरंजन को अपनी पत्‍नी को साथ में रहने के निर्देश दिए, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। वर्ष 2018 में पीड़िता कई बार नई दिल्ली स्थित एबी-94 शाहजहां रोड ससुराल गई, लेकिन उसे घर से भगा दिया गया और दरवाजे तक नहीं खोले। पीड़िता जब इंतजार करते-करते थक गई और उसे ससुराल पक्ष के रुख में बदलाव आता नहीं दिखा तो उसने महिला थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दे दिया। जांच करने के बाद पुलिस ने महिला के पति लोकरंजन, सास महाश्वेता और ससुर भर्तृहरि माहताब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here