ग्वालियर में 1196 नए कोरोना पाजिटिव मिले, 917 हुए स्वस्थ

0

काेराेना संक्रमण की रफ्तार पर थाेड़ा ब्रेक लगा है। शुक्रवार काे 3541 की जांच में 1152 संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार की अपेक्षा 44 मरीज संक्रमित कम आए हैं। काेराेना काे मात देने वालाें का आंकड़ा बीते राेज 917 पर पहुंच गया। बीते राेज 684 लाेग स्वस्थ्य हुए थे। इसी प्रकार गुरुवार काे 33 लाेगाें की जान गई थी। शुक्रवार काे मरने वालाें की संख्या घटकर 25 रह गई। इनमें बीस ग्वालियर आैर पांच अन्य शहराें के हैं। संक्रमण दर डेढ़ फीसद बढ़कर 32.5 पर पहुंच गई। 25 बाहरी संक्रमिताें की संख्या काे जाेड़कर कुल आंकड़ा 1177 पर पहुंचा है। सक्रिय मरीजाें की संख्या 8887 हाे चुकी है।

इनकी हुई माैतः दालबाजार के 70 वर्षीय दिनेश चंद गर्ग, 70 साल के कृष्णा शेखावत, शीलनगर के 40 वर्षीय भगवानदास, मुरार के 40 वर्षीय ज्ञानेन्द्र , 73 वर्षीय दुर्गाप्रसाद, ,28 वर्षीय अभिषेक सिकरवार, गदाईपुरा के 65 वर्षीय कलवाती, इंद्रानगर की 59 वर्षीय शशी जादौन,बिरला नगर के 75 वर्षीय महावीर सिंह तोमर, 62 वर्षीय अशोक कुमार, दानाओली के 84वर्षीय माखनलाल अग्रवाल, पुरानी छावनी की 45 वर्षीय सुनीता राठौर, ग्वालियर की 55 साल की मुन्नी बाई,ग्वालियर के 63 वर्षीय एसके सोनी और थाटीपुर के 72 वर्षीय लज्जाराम,अवाड़पुरा की 72 वर्षीय जाहिदा खान, सेवानगर की 45 वर्षीय किरन कुशवाह, ग्वालियर के 73 वर्षीय अमर सिंह आैर ग्वालियर के 61 वर्षीय एसके छारी शामिल हैं। वहीं कानपुर के 75 वर्षीय चंद्रा श्रीवास्तव,गोहद भिंड की 60 वर्षीय त्रिवेणी सिंह, इटावा के 65 वर्षीय रामसेवक तिवारी, झांसी के 70 वर्षीय ऊषादेवी, गुना के 47 साल के एसएस परास्ते ने भी ग्वालियर में दम ताेड़ा। वहीं मुरैना में 245, दतिया में 182 संक्रमित मिले हैं। शिवपुरी में 215 संक्रमित मिले हैं। वहीं माैताें का आंकड़ा चाैबीस घंटे में 12 तक पहुंच गया। श्याेपुर में 53 संक्रमित मिले हैं आैर एक की माैत हुई है। भिंड में 40 नए संक्रमित मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here