टेंगनीकला की नशा मुक्ति समिति की महिलाओं ने थाना प्रभारी व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन !

0

लालबर्रा । प्रदेश के हर गांव को नशा मुक्त बनाने एवं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए सरकार के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाता है और ग्रामीण महिलाओं के द्वारा भी ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति समिति का गठन किया गया है परन्तु जब महिलाएं ग्राम में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले लोगों को शराब का विक्रय न करने की मांग करते है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और पुलिस प्रशासन भी महिलाओं की मदद नही कर रही है जिससे महिलाओं में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। १६ मार्च को ग्राम पंचायत टेंगनीकला की नशा मुक्ति समिति के बैनर तले एक सैकड़ा से अधिक महिलाएं थाना पहुंचकर थाना प्रभारी व तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ग्राम में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले लोगों पर कार्यवाही एवं ग्राम को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन करने की भी शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है। नशा मुक्ति समिति टेंगनीकला के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम में कुछ लोग अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहे हैै और शराब का सेवन करने के लिए बाहर के लोग भी आ रहे है जिससे वे नशे की हालत में परिवारजनों व किसी से वाद-विवाद करते है जिससे ग्राम का माहौल खराब होने के साथ ही परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान है, ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर १३ मार्च को महिला नशा मुक्ति समिति का गठन किया गया है और रात के समय पुरी महिलाएं ग्राम में घुमकर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले लोगों के पास पहुंचकर शराब विक्रय न करने बोलते है तो उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और ग्राम में अवैध शराब विक्रय होने से युवा पीढ़ी के साथ ही बड़े-बुजूर्ग सभी शराब का सेवन करने के आदि होते जा रहे साथ ही यह भी बताया कि बाहर के लोग भी पीने के लिए आ रहे है जिससे ग्राम का माहौल खराब हो रहा है एवं नशे की हालत में अपने परिवार के लोगों से वाद-विवाद करते है जिससे सबसे अधिक परिवार की महिलाएं व बच्चें परेशान है और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर भी हो रही है इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि अवैध रूप से ग्राम में शराब विक्रय करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर विक्रय पर प्रतिबंध लगाये।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि टेंगनीकला की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपकर ग्राम को नशा मुक्त बनाने में सहयोग एवं ग्राम में अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है, ग्राम में पहुंचकर नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here