डबल मनी आरोपी के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

0

जिले के बहुचर्चित डबल मनी वाले मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकराने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां डबल मनी का आरोपी सोमेंद्र कंकराने लोगों से सहयोग की अपेक्षा कर आगामी माह तक सब कुछ ठीक कर देने का भरोसा देता नजर आ रहा है। जहां सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी की धडपकड़ तेज कर दी है। जहां डबल मनी के आरोप में फरार चल रहे इनामी वारंटी आरोपी सोमेंद्र कंकराने के इस कृत्य को पुलिस ने नियम विरुद्ध बताते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। तो वहीं एक बैक खाता धारक के नाम से अधिक संख्या में बैंक द्वारा चेक जारी किए जाने को लेकर पुलिस ने आरबीआई को एक पत्र लिखकर मामले की जांच करने की बात कही है।

मामले की हर एंगल से की जा रही जांच- समीर सौरभ
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि हमने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया है जनता ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेना चाहिए। आरोपी लगातार लोगों को प्रलोभन दे रहा है फरारी पर रहते हुए वह लोगों को प्रलोभन दे रहा है ऐसा व्यक्ति जिसकी संपत्ति जप्त हो चुकी है, जो खुद फरार है ,ईनामी वारंटी है। उसके बावजूद भी वह वीडियो जारी कर रहा है। कोर्ट को भी इस मामले का संज्ञान कराया जाएगा। ऐसा प्रयास गैरकानूनी है ।लोगों से अपील है कि वे कानूनी प्रावधानों के तहत सामने आए। अभी हाल ही में 50 से अधिक लोगों ने डबल मनी वाले मामले में शिकायत की है अगर इस मामले से जुड़े एजेंट भी ऐसे प्रलोभन लोगों को दे रहे हो, तो लोग ऐसे प्रलोभन में ना पड़े ऐसे कई एजेंट हैं जिन पर हमने कोई कार्यवाही नहीं की है। यदि वे एजेंटों के माध्यम से लोगों से संपर्क करता है।या एजेंट किसी प्रकार का प्रलोभन देते पकड़े जाते हैं तो उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो की हर एंगल से जांच की जा रही है। वह वीडियो कहां बनाया गया है किसके माध्यम से पहुंचाया गया है। इन सब की जांच की जा रही है। वही डबल मनी से जुड़े मामले की रोजाना लोग शिकायत कर रहे हैं इसके अलावा इस मामले में एक बैंक खाता धारक को एक से अधिक संख्या में बैंक द्वारा चेक दिए गए थे जिसकी सूचना आरबीआई को भेजी गई है।भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे कि किसी व्यक्ति को अधिक संख्या में बैंक द्वारा चैक कैसे जारी किए गए और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। हम इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here