दिगम्बर जैन मंदिर में श्रुत पंचमी पर हुए विविध धार्मिक कार्यक्रम

0

नगर मुख्यालय स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में श्रुत पंचमी जिनवाणी दिवस के अवसर पर २४ मई को भगवान श्री जी, धार्मिक ग्रंथ की पूजा अर्चना कर विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें प्रात: ७ बजे भगवान श्री जी की शोभायात्रा बैडबाजे के साथ निकाली गई जो नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं आरिका १०५ श्रुतमती माता जी के साथ आये ८ माताओं का स्वागत-सत्कार किया गया। जिसके बाद भगवान श्री जी एवं धार्मिक ग्रंथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात आरिका १०५ श्रुतमती माताजी के द्वारा संगीतमय प्रवचन दिया गया और इस प्रवचन के माध्यम से उपस्थितजनों को श्रुत पंचमी क्यों मनाया जाता है एवं भगवान श्री जी के जीवन के महत्व के बारे में बताये हुए सभी को सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही गई। श्रुत पंचमी (जिनवाणी दिवस) के अवसर पर मंदिर में ४ दिनों तक रोजाना विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होगें। दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि श्रुत पंचमी पर्व का आयोजन किया गया है , यह कार्यक्रम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के संघस्थ की आर्यिका श्रुतमती माता जी के सानिध्य में आयोजित हुआ और २४ मई को प्रात: ६ बजे से भगवान श्री जी व धार्मिक ग्रंथ की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात मंदिर से भगवान श्री जी की बैडबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची जहां आरिका श्रुतमती माताजी के द्वारा प्रवचन दिया गया और यह कार्यक्रम जब तक माता जी रहेगी निरंतर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here