नेशनल लोक अदालत 7 सैकड़ा मामलों का हुआ राजीनामा !

0

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के अध्यक्ष अमरनाथ केसरवानी के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर दिन शनिवार को किया गया।

जिसमें कुल 697 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में 281 प्रकरण न्यायालयो के माध्यम से एवं 416 प्रकरण प्रीलिटिगेशन के निराकृत किए गए।

लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ केसरवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय के अलावा विशेष न्यायाधीश सहित समस्त न्यायाधीश गण, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों के माध्यम से रखे गए प्रकरणों में कुल 1786 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए थे जिसमें से 281 प्रकरण निराकृत किए गए। जिसमें एक करोड़ 38 लाख 65 हजार 753 रुपए की राशि अवार्डेड अमाउंट के रूप में सेटल हुई तथा 747 लोग लाभान्वित हुए। इसी प्रकार प्रीलिटिगेशन के माध्यम से रखे गए प्रकरणों में 3344 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए जिनमें 416 प्रकरण निराकृत हुये, इसमें 32 लाख 35 हजार 455 रुपए की राशि वसूली के रूप में प्राप्त हुई, वही 501 व्यक्ति प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में लाभान्वित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here