भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट: कानपुर के शख्स ने गुटखा खाने से किया इनकार, बताई पूरी कहानी

0

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन एक वीडियो वायरल हो गया। जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। एक शख्स अपनी बहन के साथ बैठकर मैच का मजा ले रहा है। उसके मुंह में गुटका भरा हुआ है। वह बड़े स्टाइल में गुटखा चबाते हुए फोन पर बातचीत कर रहा है।

मैच के पहले दिन की इस घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। कई खिलाड़ियों ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। वह फनी वीडियो बताया। दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी वसीम जाफर ने सबसे पहले वीडियो को ट्वीट किया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने इसे कानपुरिया अंदाज बताया।

वीडियो से सनसनी बने शोभित पांडे ने आगे आकर पूरी कहानी बताई है। बताया कि अपनी बहन के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। पेशे से बिजनेसमैन शोभित गुटखा खाने के शौकीन हैं, लेकिन स्टेडियम में सिक्योरिटी गार्ड ने गुटखा ले लिया था। तलब लगने पर अपनी बहन से मीठी सुपारी मांग कर मुंह में दबा ली। मैच के दौरान जब कैमरा उनकी तरफ गया तो गुटखा खाते हुए नजर आए।

शोभित पांडे ने कहा कि जल्द गुटखा खाना छोड़ देंगे। वह आज (शनिवार) स्टेडियम में एक पोस्टर लेकर पहुंचे। जिसमें लिखा है, ‘गुटखा खाना गलत बात है, #कानपुर गुटखा बाज।’ उन्होंने कहा कि उनकी बहन पर गलत टिप्पणियां कर सोशल मीडिया पर शिकार न बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here