रोमांचक मुकाबले में RCB ने 6 रनों से दर्ज की जीत, मैक्सवेल की धमाकेदार बल्लेबाजी

0

आईपीएल के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। वैसे कप्तान के.एल. राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत की थी और 10 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 90 रन बना लिये थे। लेकिन 39 रनों के स्कोर पर राहुल के आउट होने के बाद टीम बिखरने लगी। मयंक भी 42 गेंदों में 57 रन बनाकर चहल का शिकार बन गये। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 6 विकेटों के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई। बेंगलोर की ओर से युजवेन्द्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

हो रहा है। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनिंग जोड़ी विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन विराट कोहली बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके और 25 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये। पडिक्कल ने भी 40 रन बनाये और ऑनरीकेज का शिकार बन गये। इसके बाद RCB की पारी को संभाला मैक्सवेल ने, जिन्होंने 46 गेंदों में 57 रन बनाये। इसमें 3 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं। डिविलियर्स अपने रंग में दिख रहे थे, लेकिन टिकने से पहले ही 23 रन बनाकर रनआउट हो गये। इसके बाद के बल्लेबाज रनगति बढ़ा नहीं पाए और बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से ऑनरीकेज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : प्लेइंग XI

विराट कोहली (c), देवदत्त पड़िक्कल, डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, ए बी डीविलियर्स, शाहबाज़ अहमद, श्रीकर भरत †, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल

पंजाब किंग्स : प्लेइंग XI

के एल राहुल † (c), मयंक अग्रवाल, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, सरफ़राज़ ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, मोज़ेस ऑनरीकेज़, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here