10वीं बोर्ड की मैरिट लिस्ट में इंदौर के मृदुल और प्राची पहले दो स्थानों पर

0

10वीं-12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे भोपाल में घोषित कर दिए गए। रिजल्ट जानने की उत्सुकता इतनी थी कि दोपहर करीब 12.15 बजे ही एमपी बोर्ड की साइट www.mpresults.nic.in क्रैश हो गई थी। इससे परिणाम देखने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट घोषित करने के लिए पहुंचे।

10वीं की मैरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार ने 99 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं शहर की ही प्राची गड़वाल दूसरे स्थान पर रहीं। दोनों ही पिंक फ्लावर स्कूल के हैं।

दसवीं में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। प्रदेश में कुल मिलाकर इंदौर का परिणाम अच्छा रहा है। शासकीय स्कूलों में 68.04 प्रतिशत जबकि अशासकीय स्कूलों का 65.93 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।

इस वर्ष 82335 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। कुल 312329 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। उनके पास रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत एक बार फिर मौका मिलेगा।

मृदुल ने बिना कोचिंग के प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

पिंक फ्लावर स्कूल के मृदुल इस समय लखनऊ में नाना के यहां हैं। उनकी माताजी ने बताया कि मृदुल कभी भी कोचिंग नहीं गए। वह स्कूल से आकर फिर से पढ़ाई करने बैठ जाता था। मोबाइल से भी दूरी बनाकर रखता था।परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मृदुल के पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल इंचार्ज हैं जबकि मां सिलाई का काम करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here