Bhopal News: वार्ड-48 की मतदाता सूची में सामने आए 110 फर्जी वोटर, हटाए जा रहे नाम

0

भोपाल। भोपाल नगर निगम क्षेत्र के 85 वार्डों की अंतिम मतदाता सूची 3 मार्च को जारी होगी। इससे पहले सभी वार्डों की मतदाता सूची को लेकर आई 7830 आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को वार्ड क्रमांक 48 में सामने आई 75 और 55 फर्जी वोटरों की दो शिकायतों की जांच के बाद सामने आया है कि कुल 130 फर्जी वोटर में से 20 मतदाता मौका स्थल पर रहते पाए गए, जबकि 110 वोटर फर्जी निकले हैं। वे न तो मौके पर रहते मिले हैं और न ही उनकी जानकारी आसपास के रहवासियों को है। वे इस क्षेत्र में पहले कभी रहते थे, लेकिन कुछ साल पहले ही पलायन कर गए हैं। अब इन सभी 110 फर्जी वोटर के नाम हटाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इधर जांच के बाद वार्ड-34 के 875 वोटर के नाम भी मतदाता सूची से हटना तय हो गया है।

वार्ड 48 और 51 दोनों में नहीं रहते हैं 55 मतदाता

तहसीलदार देवेंद्र चौधरी ने बताया कि वार्ड-48 के मतदाताओं को लेकर दो शिकायतें आई। इसमें पहली शिकायत में 75 फर्जी वोटर होने की बात कही गई। सूची के आधार पर जांच कराई तो मौके पर केवल 20 ही वोटर मिले, जबकि 55 फर्जी निकले, जो वर्तमान में यहां नहीं रहते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि ये मतदाता वार्ड 51 में रहते हैं तो दोनों जगह जांच कराई गई। दोनों जगह ये 55 मतदाता नहीं मिले, तब निर्णय लिया गया कि 55 वोटर के नाम हटाए जाएंगे। दूसरी शिकायत में 55 फर्जी वोटर की जांच की प्रक्रिया शुरू की गई तो 10 से 12 लोग आए और उन्होंने वहां रहने की पुष्टि की। जब मौके पर जांच कराई गई तो वे नहीं मिले। वे बीते कई सालों से उस जगह किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अब अन्य जगह शिफ्ट हो गए हैं। इस तरह ये सभी 55 वोटर भी फर्जी ही साबित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here