Whatsapp Video Feature: अब आया नया शानदार फीचर, वीडियो भेजने से पहले कर सकेंगे Mute

0

नई दिल्ली Whatsapp Video Feature । इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर एक शानदार फीचर लेकर आया है। अब व्हाट्सएप ने एक और फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Mute वीडियो फीचर है। Whatsapp के सभी यूजर्स अब इस फीचर की मदद से वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकेंगे। इसका मतबल यह है कि अगर आप यदि किसी दूसरे यूजर्स को वीडियो भेजेंगे तो तो फिर वीडियो की आवाज उसे नहीं सुनाई देगी। गौरतलब है कि Whatsapp काफी लंबे समय से इस फीचर पर काम कर रहा था।

Mute वीडियो फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

– यदि आप भी बिना आवाज वाला Video भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले Whatsapp अकाउंट पर जाएं

– मैसेज बॉक्स पर click करके गैलरी में जाएं और उस video चुनें, जिसे आप भेजना चाहते हैं

– जैसे ही आप video पर click करेंगे, तो आपको टॉप लेफ्ट साइड में स्पीकर का Icon दिखाई देगा, उस पर tap करें

– ऐसा करते ही video की आवाज बंद हो जाएगी

गौरतलब है कि Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लांच करते रहते है। इसके पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने नवंबर 2020 में सभी यूजर्स के लिए Disappearing Messages फीचर पेश किया था। इस फीचर की खासियत है कि इसके एक्टिवेट होने जाने के बाद व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज, फोटो और वीडियो सात दिन के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते हैं। यदि आप इसे भी उपयोग करना चाहते हैं तो ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं –

– मैसेजिंग ऐप Whatsapp Open करें

– जिस contact के लिए आप Disappearing Messages फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं, उसे open करें

– अब उस कॉन्टैक्ट के नाम पर click करें, जिससे Whatsapp अकाउंट ओपन हो जाएगा।

– यहां आपको Disappearing Messages फीचर दिखाई देगा, उस पर click करें

– Disappearing Messages फीचर पर क्लिक करते ही आपको on और off का ऑप्शन दिखाई देगा, ऑन के विकल्प पर click करें

– अब यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और भेजे गए मैसेज-फोटो-वीडियो 7 दिन के बाद अपने-आप Delete हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here