Corona Vaccination: राजनांदगांव में खोजे जा रहे कोरोना का टीका नहीं लगवाने वाले अधकिारी व कर्मचारी

0

रायपुर। Corona Vaccination: कोविड वैक्सीनेशन के लिए राजनांदगांव जिले में प्रथम चरण में अब तक कुल 15,018 हेल्थ केयर वर्करों का पंजीयन भारत सरकार के कोविड पोर्टल पर किया गया है। राजनांदगांव जिले में अब तक 11,836 लोगों को कोविड वेक्सीनेशन की प्रथम खुराक से रूप में टीका लगाया जा चुका है।

टीकाकरण से बचे अधिकारी-कर्मचारियों को स्‍वास्थ्य विभाग का अमला ढूंढ रहा है। ऐसे हेल्थ केयर वर्कर के कोविड वेक्सीनेशन के लिए अब 13 व 14 फरवरी को माप-अप राउंड किया जाएगा। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली गई।

उन्होंने जल्द से जल्द व अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। पहले चरण के लिए 15 हजार का पंजीयन हुआ था। यानी अभी करीब तीन हजार का टीकाकरण बाकी है। इस बीच दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रशासन के सामने छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाना बड़ी चुनौती है।

नजदीकी केंद्र जाकर लगवाएं प्रथम डोज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्‍टर मिथलेश चौधरी ने बताया कि बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए चिन्हांकित फ्रंट लाइन वर्कर की जानकारी दी गई। अगले चरण में अब बटालियन, बीटीएस पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है कि कोविन पोर्टल पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिन्होंने अभी तक कोविड टीका नहीं लगवाया है, वे तत्काल नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड टीका की प्रथम डोज लगवाएं।

प्राथमिकता के तौर इन्हें पहले लगेगा टीका

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण को भी कोविड टीके का प्रथम डोज दिया जा चुका है। डाक्‍टर मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोविड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित एवं प्रभावी है। विभाग द्वारा समस्त कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक चिकित्सकीय अमलों की उपलब्धता कराई गई है। शासन द्वारा हेल्थ वर्कर्स समूह का निर्धारण किया गया है, जिसमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, नर्स व सुपरवाइजर्स, चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ, सहयोगी कर्मचारी, मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्रा शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सकीय संस्था के लिपिकीय एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में शामिल किया गया है।

कोरोना नियंत्रण में भागीदारी निभाने की अपील

इन समस्त पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सत्र स्थल में आकर वैक्सीनेशन कराने एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में भागीदारी निभाने की अपील की गई है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, डिप्टी कमांडेंट सैयद जावेद अली, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश चौधरी व जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बीएल कुमरे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here