IRCTC पहली बार शुरू करेगा लक्जरी क्रूज लाइनर, 18 सितंबर को होगी लॉन्चिंग, इन पर्यटन स्थलों की कर सकेंगे सैर

0

देश में घूमने फिरने और सैर सपाटा करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी हमेशा नए-नए पैकेज लांच करते रहती है। अब IRCTC देश में पहली बार launch luxury cruise liner सेवा शुरू करने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक IRCTC इस टूरिस्ट के लिए इस खास सेवा को 18 सितंबर को शुरू करने जा रही है और इस बुकिंग भी 18 सितंबर से ही शुरू कर दी जाएगी। IRCTC देश में पहली बार लक्जरी क्रूज लाइनर शुरू कर रहा है। गौरतलब है कि IRCTC देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले पर्यटक के लिए भी ट्रेन सेवा देता है। अब इसमें क्रूज लाइनर सेवा भी शुरू कर दी गई है। IRCTC ने क्रूज लाइनर के लिए कोर्डेलिया क्रूजेज कंपनी के साथ समझौता किया है।

टूरिस्ट ऐसे कर सकते है क्रूज के लिए बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट www.irctctourism.com से लक्जरी क्रूज के लिए बुकिंग की जा सकती है। IRCTC

ने बताया है कि कोर्डेलिया क्रूजेज देश की प्रीमियम क्रूज लाइनर कंपनी है।

इन स्थानों की कर सकेंगे क्रूज से सैर

IRCTC ने बताया कि क्रूज लाइनर की मदद से गोवा, दीव , लक्षद्वीप, कोच्ची और श्रीलंका के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। कोर्डेलिया क्रूजेज पहली यात्रा के लिए 18 सितंबर को रवाना होगा। पहले फेज में यह क्रूज लाइनर मुंबई से रवाना होगा। अगले साल 2022 से क्रूज का बेस स्टेशन चेन्नई में ट्रांफसर कर दिया जाएगा, तब कोलंबो, गाले, त्रिकोण माली और जाफना के लिए पर्यटक सैर कर सकेंगे।

कोर्डेलिया क्रूज में है ये खास सुविधाएं

कोर्डेलिया क्रूज से मुंबई-गोवा-मुंबई, मुंबई-दिव-मुंबई, मुंबई-एट सी-मुंबई, कोच्चि-लक्षद्वीप-एट सी-मुंबई और मुंबई-एट सी-लक्षद्वीप-एट सी-मुंबई की सैर कराई जाएगी। क्रूज में रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पुल, बार, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया और जिम जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। क्रूज पर यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here