Top News 5 Feb 2021 Live: राज्यसभा में उठा मुद्दा, कब पकड़ा जाएगा दीप सिद्धू

0

Top News 5 Feb 2021 Live: देश में किसान आंदोलन का हंगामा जारी है। तीन कृषि बिलों के खिलाफ जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन का शुक्रवार को 72वां दिन है। यह मुद्दा राज्यसभा में उठा। शिवसेना के संसद सदस्य संजय राउत ने कहा कि गणतंत्र दिवस की हिंसा का आरोपी दीप सिद्दू फरार है जब कि 200 से अधिक किसानों को सरकार ने तिहाड़ जेल में डाल दिया है। राउत ने पूछा कि आधिक यह दीप सिद्धू कौन है और किस पार्टी से या किन लोगों से इसके संबंध यह बात सामने आना चाहिए।

किसान संगठनों ने 6 फरवरी को दिल्ली को छोड़कर बाकी स्थानों पर चक्काजाम का ऐलान किया है। शुक्रवार को राजस्थान में हनुमान बेनिवाल की पार्टी ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है। वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश लगातार सफल हो रहा है। इसका असर यह है कि जनजीवन सामान्य होता जाता रहा है। ताजा खबर दिल्ली से है। यहां शुक्रवार से 9वीं और 11वीं के स्कूल खोल दिए गए। वहीं उत्तराखंड में 8 फरवरी से 6 से 11वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। पढ़िए 5 फरवरी 2021 की अन्य बड़ी खबरें

सीबीआई के कार्यवाहक प्रमुख ने कार्यभार संभाला

नई दिल्ली : सीबीआइ में अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा ने गुरुवार को एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें यह जिम्मेदारी निवर्तमान ऋषि कुमार शुक्ला के रिटायर होने पर सौंपी गई है। गुजरात कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी सिन्हा एजेंसी में एसपी, डीआइजी, संयुक्त निदेशक तथा अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात रह चुके हैं। सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति होने तक सिन्हा एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख बने रहेंगे।

मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट हास्य कलाकार मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। उन्होंने जमानत अर्जी खारिज करने के मध्य प्रदेश हाई उच्च के आदेश को चुनौती दी है। फारूकी पर नव वर्ष के मौके पर इंदौर में एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिंक भावनाएं आहत करने का आरोप है। इस मामले की शिकायत पर फारूकी और अन्य को एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

गुजरात हाई कोर्ट के हीरक जयंती कार्यक्रम को संबोधित करेंगे मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट के हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे। पीएमओ ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि इस अवसर पर मोदी गुजरात हाई कोर्ट की स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here