जिले के बहुचर्चित डबल मनी वाले मामले में जमा रकम ना मिलने पर अब निवेशकों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। जहां आए दिनों शिकायतकर्ता डबल मनी वाले मामले में पैसो का निवेश करने की जानकारी देते हुए पुलिस थाने में संबंधित एजेंटों के खिलाफ लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। इसी कड़ी में किरनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुण्डेसरा में डबल मनी का एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें किरनापुर क्षेत्र सहित अलग अलग गांवो से आए करीब दो दर्जन निवेशकों ने ग्राम मुण्डेसरा सरपंच अजय पांचे, और ग्रामीण गोविंद पांचे पर डबल मनी मैं पैसे इन्वेस्ट कर 10 दिन में दुगनी रकम वापस करने के नाम पर लोगो से करोड़ो रु की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जिन्होंने डबल मनी के नाम पर दी गई रकम को ना लौटाने और मियाद से1 वर्ष का भी अधिक समय बीतने पर भी आरोपी सरपंच अजय और गोविंद पांचे पर रकम ना लौटाए जाने की शिकायत करते हुए बुधवार को एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है।जिसमे उन्होंने तत्काल मामले की जांच कर, रकम वापस दिलाकर उन्हें इंसाफ दिलाने और दोनों आरोपियों की संपत्तियों की जांच कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जहां उन्होंने यथाशीघ्र उनकी मांग पूरी ना होने पर सभी निवेशकों के साथ धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
10 दिन में रकम दुगनी करने का दिया था लालच
डबल मनी से जुड़ा ताजा मामला किरनापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुण्डेसरा का बताया जा रहा है। जहां के सरपंच अजय पांचे और ग्रामीण गोविंद पांचे पर गांव और किरनापुर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों ने 10 दिनों में रकम दुगनी लालच देकर उनके साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों के अनुसार दोनों आरोपियो ने 10 दिनों में रकम दुगनी देने का लालच देकर डबल मनी के नाम पर लाखों रुपए की रकम जमा कराई थी। लेकिन मियाद पूरी होने पर आरोपीयों द्वारा निवेशकों की रकम वापस नहीं की जा रही है।जिससे निदेशकों को अब उनकी रकम डूबने का डर सता रहा है।जिसकी शिकायत बुधवार को दो दर्जन से अधिक निवेशको ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर की है। जिसमे उन्होंने एसपी कार्यालय में लिखित आवेदन देकर मामले में तत्काल जाँच कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की है।