बालाघाट(पदमेश न्यूज)
दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट या गोवर्धन पूजा पर्व मनाया जाता है। शुक्रवार को जिलेभर में खासकर ग्रामींण अंचलों में यह पर्व पूरे श्रद्धाभाव के साथ परंपरा के अनुसार मनाया गया। शहर बस स्टैंड स्थित खिलिया मुठिया आखर मैदान आदिवासी गोवारी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया राउत व अन्य पदाधिकारियों ने पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की।बताया जा रहा है कि गोवर्धन पूजा में अन्न पूजा, परिवार पूजा, प्रकृति पूजा, पशुधन और संपत्ति आदि की पूजा की जाती है। गोवर्धन पूजा सामाजिक-व्यावहारिक रूप से एक सम्मिलित परिवार के बीच आपसी प्रेम, प्रतिष्ठा, एकता और मेलजोल की प्रधानता का दिन है।
गोबर से गोवर्धन बनाकर की पूजा अर्चना
शुक्रवार को खिलिया मुठिया मंदिर सहित ग्रामींण अंचलों में गोबर से गोवर्धन बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गई। वहीं विशेष पकवान बनाकर पहले गौवंश को खिलाया गया फिर परिवार के साथ भोज किया गया। वैदिक रीति व मान्यता के अनुसार इस दिन वरुण, इंद्र, अग्नि की पूजा की जाती है। साथ में गायों का श्रृंगार करके उनकी आरती की जाती है और उन्हें फल मिठाइयां खिलाई जाती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा शहर व ग्रामींण अंचलों में दिखाई दिया। गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति बनाई गई। इसके बाद उसकी पुष्य, दीप, नौवैदय से पूजा की गई।
आखर में आज खेलेगी गाय
उधर शनिवार को यादव व गोवारी समाज के द्वारा गाय खिलाने की रस्म अदा की जाएगी। शहर के बस स्टैंड स्थित समाज के खिलिया मुठिया मंदिर में विशेष तैयारियां कर रंग रोंगन किया गया। शुक्रवार गोवारी समाज के कन्हैया राउत ने समाज के लोगों के साथ यहां पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित होंगे, जो कि गोवारी व अहीरी नृत्य के बीच गाय खिलाने की परंपरा को निभाएंगे। उन्होंने अहीर समाज, गोवारी के अलावा सभी समाज के लोगों को बड़ी संख्या में दोपहर 12 बजे बस स्टैंड खिलिया मुठिया स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।।