बाबर आजम पर मेहरबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शान मसूद के साथ हुआ ‘धोखा’

0

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 25 खिलाड़ियों शामिल किया गया है जिसे चार ग्रेड में बांटा गया है। ग्रेड ए में सिर्फ दो खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है जबकि ग्रेड में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और शान मसूद शामिल हैं। इसके अलावा ग्रेड सी में 9 और ग्रेड डी में कुल 11 खिलाड़ी हैं।

इसके साथ पांच युवा खिलाड़ियों को भी उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। जिन पांच खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है उसमें खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान का नाम शामिल है। इस सभी पांच खिलाड़ियों को एक साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रहेगा।

बता दें कि इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए बड़ा दिल दिखाया है। बाबर आजम को ए ग्रेड में रखा है। बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर को टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में उन्हें ए ग्रेड में रखकर राहत दी है। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को ग्रेड बी में रखकर बोर्ड ने सबको हैरान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here