वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के धानीटोला में 25 जनवरी की अलसुबह 409 मेटाडोल चालक के द्वारा ग्राम के 18 वर्षीय युवक पंकज पिता विजय फुलबांधे को मेटाडोल से टक्कर मार दी गई। जिसमें युवक की मौत हो गई और उक्त मेटाडोल भी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद से ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर देखा गया जहां ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग पर ब्रेकर लगाए जाने की मांग की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज पिता विजय फुलबांधे उम्र 18 वर्ष धानीटोला निवासी सुबह घर के लिए आवश्यक किराना सामग्री लेने के लिए ग्राम में रोड क्रॉस कर किराना दुकान सामग्री लेने गया हुआ था। जहां से वह सामग्री लेकर वापस हो रहा था तभी कटंगी से वारासिवनी की ओर आ रहे धान से भरे मेटाडोल क्रमांक सीजी 04 जे 3403 ने पंकज फुलबांधे को जबरदस्त टक्कर मार दी और उसके बाद मेटाडोल अनियंत्रित होकर थोड़ी दूर जाकर पलट गई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े परंतु तब तक मेटाडोल चालक फरार हो गया था उन्होंने देखा कि रोड पर एक बालक पड़ा हुआ है पास जाकर देखा तो वह पंकज फुलबांधे था इसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल पंकज के परिवार एवं संजीवनी 108 को दी गई। परंतु थोड़ी देर बाद तक वाहन आने पर उन्होंने तत्काल ग्राम के निजी वाहन से पंकज को उठाकर आधे रास्ते तक लाया जहां पर 108 को रोककर उसके माध्यम से फिर सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसकी सूचना वारासिवनी थाने को दी गई जिस पर पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
उक्त हादसे के समस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके फल स्वरुप ग्रामीणों के द्वारा रोड पर उतर कर वारासिवनी कटंगी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई इसकी सूचना लगते हैं वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देती रही। इस दौरान ग्रामीण मार्ग पर ब्रेकर बनाए जाने को लेकर अड़े रहे जिस पर थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के द्वारा आश्वस्त किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम खत्म किया गया। यह चक्काजाम सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ जो करीब 11:30 बजे तक चला इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पदमेंश से चर्चा में ग्राम सरपंच हंसराज कावरे ने बताया कि इस मार्ग पर बहुत ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है ऐसे में लगातार हादसे होते रहते हैं। जिसके लिए शासन प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है कि इस ओर ध्यान दें परंतु किसी के द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण जन आक्रोशित है और चक्का जाम किया गया है हमारी मांग है कि उक्त मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाये।
गजेंद्र पांडे ने बताया कि पंकज सुबह किराना दुकान सामान लेने गया हुआ था जो वापस आ रहा था तभी एक मेटाडोल ने उसे टक्कर मार कर वह पलट गई। जिसे सिविल अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई इसके पूर्व भी एक गाय की मौत हो गई थी और सरपंच की भतीजी की भी मौत हुई थी एवं एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी इसी प्रकार के हादसे में मौत हुई थी। जिसके लिए हम चाहते हैं कि शासन-प्रशासन स्पीड ब्रेकर बनाकर वाहनों की स्पीड पर कंट्रोल करें ताकि दोबारा ऐसे हादसे घटित ना हो।