मोटोरोला का मोटो G73 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:19 हजार रुपए में मिलेगा देश का सबसे तेज प्रोसेसर वाला फोन, 50MP फ्लैगशिप कैमरा सेंसर

0

लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने आज (10 मार्च) भारत में अपना मिड रेंज वाला 5G स्मार्टफोन Moto G73 लॉन्च कर दिया है।

हैंडसेट में ‘अल्ट्रा परफॉर्मेंस’ के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन भारत का सबसे फास्ट प्रोसेसर वाला 5G स्मार्टफोन है। भारत में फोन का मुकाबला रियलमी 10 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 12 और वनप्लस नोर्ड CE 2 लाइट 5G से होगा। आइए Moto G73 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

मोटो G73 : प्राइस और अवेलेबलिटी
भारत में हैंडसेट को 8GB रैम + 128GB स्टोरोज वैरिएंट के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 18,999 रखी है। बैंक ऑफर के बाद बायर्स फोन को 16,999 में खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन 16 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ल्यूसेंट वाइट और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल रहेगा।

मोटो G73 5G स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट में पंच-होल कटआउट के साथ 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मैन कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
  • स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे और 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो G73 एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
  • इसमें 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • फोन IP52 रेटिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी SA/NSA, डुअल 4जी VOLTE, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here