स्कूल वैन खेत मे जा घुसी विद्यार्थी शिक्षक घायल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी अंतर्गत ग्राम महेंदीवाड़ा से खापा मार्ग पर स्थित नागदेव मंदिर के पास 3 अक्टूबर की सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल वैन मार्ग पर अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। उक्त स्कूल वाहन में सवार विद्यार्थी एवं शिक्षक उक्त घटना के कारण घायल हो गए जिन्हें तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल में लाकर उपचार करवाया गया। हालांकि उक्त घटना में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी इसलिए सभी का प्राथमिक उपचार कर उन्हें वापस भेज दिया गया। तो वहीं एक विद्यार्थी को गंभीर चोटे आई थी जिसका उपचार निजी अस्पताल में करने के लिए ले जा लिया गया है। यह घटना के साथ जिला परिवहन विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है कि उनके द्वारा मासूम बच्चों का परिवाहन करने वाले वाहनों की चेकिंग नहीं की जाती है। जिसका परिणाम है कि इस प्रकार के हादसे घटित होते रहते हैं जिसमें परिजनों के द्वारा विद्यालय और प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त किया गया है।

यह है पूरा मामला

महेंदीवाड़ा स्थित अमृतलाल जायसवाल हाईस्कूल भारती विद्यापीठ मेहंदीवाड़ा के द्वारा स्कूल वैन बच्चों की सुविधा के लिए संचालित करवाई जाती है। जहां पर प्रतिदिन स्कूल वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से विद्यार्थियों को स्कूल लाया जाता है तो वहीं घर भी छोड़ जाता है। इसी कड़ी में 3 अक्टूबर की सुबह स्कूल वैन क्रमांक एमपी 50 टी 0480 खापा की तरफ बच्चों को लेने के लिए गया हुआ था जहां से वह कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्कूल वैन से मेहंदिवाडा की ओर लाया जा रहा था। तभी रास्ते में नागदेव के मंदिर के पास अचानक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर गड्ढे में स्थित खेत में उतर गई। जहां लगी हुई फसल के कारण वेन पलटी नहीं परंतु अंदर बैठे लोग बहुत जोर से कई बार पटकाएं ऐसे में वन के अंदर करीब 7 विद्यार्थियों को गंभीर एवं हल्की-फुल्की छोटे आई तो वही एक शिक्षिका को भी चोटिल होना पड़ा। जिसे राहगीर के द्वारा देखकर ग्रामीणों को सूचना दी गई और थोड़ी देर बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई यह घटना करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। किंतु पुलिस प्रशासन को करीब 12:30 बजे सूचना मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और घायल छात्र-छात्राओं शिक्षिका को शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाया गया जहां पर ओपीडी के माध्यम से सभी का उपचार कर उन्हें मामूली चोट होने पर घर भेज दिया गया। वहीं एक विद्यार्थी को गंभीर चोट थी जिसे परिजनों के द्वारा निजी अस्पताल में ले जाकर उपचार करवाया जा रहा है। यह दुर्घटना काफी भयानक थी परंतु अच्छा हुआ कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

घटना में यह हुए घायल

स्कूल की वैन का चालक सुमित चौरावर स्कूल वैन क्रमांक एमपी 50 टी 0480 को चला रहा था। जैसे ही खापा रोड पर नागदेव मंदिर के पास पहुँचे तो स्कूल वैन रोड से उतरकर नीचे खेत में घुस गयी। जिससे वैन में बैठे बच्चे आयुष राठौर, प्रजा गौतम, आराध्या गौतम, प्रिया आचरे, काव्या मरठे, कु.श्री पटले, अंशुल ठाकरे व शिक्षिका मौसम पटले को चोट लगी। तब अचानक हल्ला होने से वहां पर काफी लोग एकत्रित हो गये थे और कुछ बच्चो को लोगो ने मोटर सायकल में ईलाज के लिये लेकर गये व एम्बुलेंस द्वारा लक्ष्मी गौतम मौसम पटले व 05 बच्चो को सरकारी अस्पताल ईलाज के लिये लेकर गये थे। शासकीय अस्पताल वारासिवनी में सभी का इलाज किया गया।

जिला परिवहन विभाग पर उठ रहे सवाल

पूरे जिले में कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम का दौर चल रहा है जहां पर विद्यार्थियों को परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को क्षमता से ज्यादा बैठालकर लाना ले जाना किया जा रहा है। परंतु जिला परिवहन विभाग के द्वारा अर्धवार्षिक या वार्षिक निरीक्षण विद्यालयों में संचालित हो रहे वाहनों का नहीं किया जा रहा है। जिसका कारण है कि स्कूलों में लगाए गए वाहन की फिटनेस बराबर नहीं रहती है जिसके कारण इस प्रकार के हादसे घटित होते हैं। जबकि इन वाहनों में प्रदेश और देश की भावी पीढ़ी सफर करती है इसके पहले भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के हादसे घटित हो चुके हैं। प्रदेश में कई जनहानि के उदाहरण भी सामने आ गए उसके बाद भी केवल खाना पूर्ति कहीं कोई हादसा होने पर सक्रियता सजगता दिखाई जाती है। परंतु नियमित रूप से पालन नहीं किया जाता है जिसको लेकर क्षेत्र के परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।

स्टेरिंग फेल होने से वाहन हुआ अनियंत्रित – लक्ष्मी गौतम

शिक्षिका लक्ष्मी गौतम ने पदमेश से चर्चा में बताया कि मैं ग्राम खापा की रहनी वाली हूँ ग्राम मेंहदीवाडा में अमृतलाल जायसवाल हाईस्कूल भारती विद्यापीठ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत् हूँ। 3 अक्टूबर को सुबह करीबन 10.30 बजे स्कूल की वैन जिसका नंबर एमपी 50 टी 0480 से मै शिक्षिका मौसम पटले और लगभग 14 छोटे बच्चे वैन में बैठकर ग्राम खापा से अपने स्कूल मेहदीवाडा की तरफ जा रहे थे। तो वन का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे स्कूल वैन खेत में उतरकर खड़ी हो गई पलटी नही जिससे मुझे, मौसम पटले व छोटे बच्चो को चोट आयी है। इसके बाद कुछ बच्चों को लोगों ने मोटरसाइकिल से सिविल अस्पताल लेकर गए और पांच बच्चों को लेकर हम संजीवनी 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल आए जहां उपचार करवाया सभी को मामूली छोटे आई थी।

मामले में पुलिस ने दर्ज किया अपराध

बच्चों से भरी स्कूल वैन खेत मे घुसने की जानकारी पुलिस थाना वारासिवनी को लगने पर तत्काल थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटना की जानकारी लेकर सभी को बाहर निकाल कर व्यवस्था बनाई गई। वहीं मामले में स्कूल वैन क्रमांक एमपी 50 टी 0480 के चालक सुमित चौरावर ग्राम सोनझरा थाना रामपायली निवासी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए) मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 184 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है जिसमें जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here