अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने की दी सलाह

0

भारत में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका भी सतर्क हो गया है। उसने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने और जो यहां हैं, उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। उसके अधिकारियों का मानना है कि फिलहाल ऐसा ही करना सुरक्षित है क्योंकि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से चिकित्सीय देखभाल के संसाधन सीमित हो गए हैं। दूतावास ने एक बयान में कहा, ”भारत में कोविड-19 के नए मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है। कई स्थानों पर कोविड-19 जांच का बुनियादी ढांचा बाधित हो गया है। अस्पतालों में कोविड-19 और गैर कोविड-19 मरीजों के लिए चिकित्सा सामान, ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी हो गई है. कुछ शहरों में जगह न होने के कारण अमेरिकी नागरिकों को अस्पतालों में भर्ती करने से इनकार करने की खबरें हैं।’

अमेरिका ने भारत पर चौथे चरण का यात्रा परामर्श जारी किया है जो विदेश विभाग द्वारा जारी किए जाने वाला सबसे ऊंचे स्तर की सलाह होती है। अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्वीट किया, ”भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण चिकित्सीय देखभाल के संसाधन बेहद सीमित हैं। भारत छोड़ने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को अभी उपलब्ध वाणिज्यिक विकल्पों का इस्तेमाल करना चाहिए। अमेरिका के लिए रोज चलने वाली उड़ानें और पेरिस तथा फ्रैंकफर्ट से होकर आने वाली उड़ानें उपलब्ध हैं।” नयी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों से यात्रा पाबंदियों पर ताजा जानकारी के लिए भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here