इंदौर और मास्टर स्ट्रोक नागपुर के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच

0

वारासिवनी देवधर क्रिकेट ग्राउंड पर पुल ‘बी’ का मेगा सेमीफाइनल मैच केवाईसी इंदौर एवं मास्टर स्ट्रोक नागपुर के मध्य खेला गया। टॉस की प्रक्रिया में मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना। मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाये जिनकी जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर टीम के शानदार बलेबाजी कर इस मैच को जीता लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर स्ट्रोक नागपुर की शुरुआत के 15 ओवर में 100 और अंत के 5 ओवर में से अखिरी तीन ओवर में दोनों ने 30 रन बनाए,और पारी 144 रन पर ले गये। जिसमे गगन ने 29 गेंद पर 32 रन,वरुण ने 35 गेंद पर 28 रन,धर्मेंद्र ने 19 गेंद पर 17 रन,जबकि सिध्हेश ने 5 गेंद पर 24 रन बनाए।

लंच के बाद 144 रन का पीछा करने उतरी इंदौर टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश और राहुल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की,टीम के 49 रन के स्कोर पर पहला विकेट इंदौर का गिरा,53 पर दूसरा और 54 पर तीसरा विकेट गिरा।

इस प्रकार इन्दौर टीम दबाव में आ गई,कल के प्रियांशु आज चल नही पाए और वो भी जल्दी आउट हो गए उसके आए रजत ने पारी को संभाला और इस स्वास रोधक मैच को जीता दिया।

लोकेश ने 21 गेंद पर 32 रन,कपिल ने 10 गेंद पर 15 रन,पवन ने 23 गेंद पर 22 रन और रजत ने 24 गेंद पर 37 रन बनाकर 4 विकेट शेष रहते 145 रन बना लिए।

इस मैच के मेन ऑफ द मैच इंदौर के बल्लेबाज रजत बने जिन्होंने शानदार 24 गेंद पर 37 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here