एंड्रयू टाई ने डाला बिग बैश का सबसे महंगा ओवर:स्ट्राइक पर खड़े फिंच ने मारे 30 रन, एक रन नॉ बॉल से आया

0

एंड्रयू टाई ने रविवार को बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका। पर्थ स्कॉचर्स के तेज गेंदबाज ने पर्थ स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ अपनी टीम के बीबीएल मैच के दौरान अपने आखिरी ओवर में 31 रन दिए। सात गेंद के ओवर में जहां फिंच के बल्ले से 30 रन निकले, वहीं एक रन नो बॉल के जरिए आया। टाई ने इस ओवर के कारण बिग बैश लीग का तीसरा सबसे मेहेंगा स्पेल (4/63) भी बॉल किया।

फिंच के एक ओवर में 31 रन के बावजूद हारा मेलबर्न
फिंच की 35 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी व्यर्थ चली गई क्योंकि मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवर में पर्थ स्कॉर्चर्स के टोटल स्कोर से 10 रन कम रह गए। जहां स्कॉर्चर्स ने पहली पारी में 212 रन बनाए। वहीं रेनेगेड्स 202 रन ही बना सके।

पहली पारी में कैमरून बैनक्रॉफ्ट की 50 गेंदों पर नाबाद 95 रन और स्टीव एस्किनाजी की 29 गेंदों में 54 रन की पारी ने स्कॉचर्स को 5 विकेट पर 212 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में रेनेगेड्स ने फिंच, शॉन मार्श (34 गेंदों में 54 रन) की मदद से टीम 200 का आकड़ा पार कर पाई। स्कॉर्चर्स के स्पिनर एश्टन टर्नर ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here