घरों से बॉटल में पानी लाने मजबूर विद्यार्थी

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर बोट्टा हुड़की के नवनिर्मित भवन में संचालित की जा रही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव (ला) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को बोरवेल व विद्युत मोटर में खराबी आने की वजह से पीने के पानी के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बताये की नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण होने के पश्चात गत १ फरवरी से स्कूल संचालित की जा रही है उसी समय से स्कूल में पानी की समस्या बनी हुई है क्योंकि स्कूल परिसर में पानी के लिये बोर खुदवाया गया है जिससे पर्याप्त पानी नहीं निकल पाने की वजह से पानी की टंकी नहीं भर पा रही थी और मात्र पांच मिनट तक ही बमुश्किल पानी निकल पा रहा था जिसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल परिसर में नीचे पानी की टंकी लगवाई गई इसके बावजूद भी टंकी नहीं भर पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here