भंडारा हादसा: 10 मासूमों की मौत के बाद पूरे महाराष्ट्र में जांच, 5 लाख के मुआवजा का ऐलान

0
  • महाराष्ट्र के भंडारा में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के जिला अस्पताल में बच्चे के वार्ड में आग लगने से 10 मासूमों की मौत हो गई। आग भंडारा जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में रात 2 बजे लगी। अस्पताल के सिविल सर्जन प्रमोद खांडते ने बताया कि यूनिट से सात बच्चों को बचाया गया है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा हुआ है। प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे के बाद परिजन बेहाल हैं। कई लोगों ने अस्पताल में प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में अग्निशमन यंत्रों की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here