व्यापारिक संगठनों ने वीडियो क्लीपिंग दिखाकर बताई ट्रैफिक व कब्जे की परेशानी, ईद के बाद स्थाई हल निकालेंगे

0

सड़कों पर अस्थाई दुकानदारों द्वारा कब्जा कर व्यापार संचालित करने से इन दिनों राजबाडा व उसके आसपास के मार्गों का ट्रैफिक काफी बेतरतीब हो गया है। स्थिति यह है कि कब्जों व भीड़ ज्यादा होने से ग्राहक स्थाई दुकानों तक पहंुत ही नहीं पाते जिससे व्यापार प्रभावित होने लगा है। मामले में इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन, सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन और बर्तन बाजार व्यापारी एसोसिएशन ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है। व्यापारियों ने निगम कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें बाजार की वीडियो क्लीपिंग दिखाकर समस्याएं हल करवाने की मांग की है।

व्यापारियों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण कम होने से कुछ आस बंधी है कि व्यापार चलेगा लेकिन इस बीच राजबाडा से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा, सराफा, पिपली बाजार और बर्तन बाजार पूरी तरह ठेले वालों और अस्थाई दुकानों से पट गया है। यहां भीड़ तो है ही सोशल डिस्सेटिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। दुकानदारों को समझाइश दी गई तो वे विवाद करते हैं और धमकियां देते हैं। इंदौर रिटेल गारमेंट्स के अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव महेश गौर, उपाध्यक्ष राजेश जैन, मिलन जैन, सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री, कार्यकारणी सदस्य संजय गुप्ता, बर्तन बाजार व्यापारी संघ के सुरेंद्र मेहता, राजेश मित्तल आदि ने सोमवार को निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से मुलाकात की। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने पिछले दिनों व्यापारियों और अतिक्रमणधारकों के बीच हुए विवाद की पुलिस शिकायतें और वीडियो क्लीपिंग बताकर समस्याओं से अवगत कराया। निगम कमिश्नर ने व्यापारिक संगठनों को आश्वस्त किया कि ईद के बाद एक बेहतर नीति बनाकर समस्याओं का स्थाई हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व हेरिटेज क्षेत्र का है। इस दिशा में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा।

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को ज्ञापन देते व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी।

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को ज्ञापन देते व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here