सुने मकान में लगी भीषण आग

0

जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जागपुर के छिंदी टोला में बुधवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया। जब वह एक सूने मकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में घर में रखा घर गृहस्ती का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालाँकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बालाघाट नगर पालिका फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जागपुर के छिंदी टोला में कासन बाई चौधरी का मकान है । जिसके पति की पूर्व मे मृत्यु हो चुकी है। जो अपनी दो बेटियां और एक बेटा के साथ निवास करती हैं ।जिनकी बड़ी बेटी की शादी 28/29 मार्च को होनी थी. जिसकी तैयारी चौधरी परिवार द्वारा पूर्ण कर ली गई थी और बेटी की शादी के लिए खाद्यान्न सामग्री दहेज आदि खरीद कर घर पर रखा गया था .बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम गांव में किसी के घर बर्थडे पार्टी थी जहां से नेवता आने पर कासन बाई चौधरी, उनकी दोनों बेटियां और बेटा ,बर्थडे पार्टी में गए हुए थे और घर पर ताला लगा था। इसी दरमियान अचानक उनके घर से आग की लपटें निकलने लगी, जिसे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। जहां देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया । जहां स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी लगते ही वहां चीख पुकार मच गई और लोग उक्त आग को बुझाने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि लोग उक्त आग में काबू नहीं पा सके। जिस पर स्थानीय जनों ने नगरपालिका बालाघाट फायर बिग्रेड को आगजनी की सूचना दी। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उक्त भीषण आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था ।
बताया जा रहा है कि मार्च माह में बड़ी बेटी की शादी होने के चलते चौधरी परिवार ने शादी की तमाम तैयारियां पूरी कर ली थी ,दहेज सहित भोजन व्यवस्था अन्य प्रकार की सामग्री लाकर घर पर रखी गई थी। जो इस भीषण आग में जलकर खाक हो गई। इसके अलावा घर पर रखी सामग्री चावल बिस्तर जरूरी समान, कागजात सहित अन्य सामग्री पूर्णता जल कर राख हो गई।बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी होने के चलते उन्होंने घर पर खाना नहीं बनाया था वही किसी प्रकार का शार्ट सर्किट भी नहीं हुआ है हालांकि यह आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here