Amazon, Flipkart Diwali Sale 2021: अमेरिजन-फ्लिपकार्ट सेल शुरू, कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं बंपर डिस्काउंट्स और कैशबैक

0

दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स Amazon और Flipkart पर रविवार यानी 3 अक्टूबर से सालाना सेल शुरू हो गई है। Amazon ने Great Indian Festival 2021 के नाम से सेल की शुरुआत की है, जबकि Flipkart पर Big Billion Days सेल शुरू हो गई है। इन दोनों की सेल का कस्टमर्स को साल भर से इंतजार रहता है,क्योंकि इस दौरान बहुत से प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट पर मिल जाते हैं। आपको याद दिला दें कि ये सेल 10 अक्टूबर तक ही चलेगी। दोनों ही सेल में अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट्स ऑफर किये जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों के कार्ड से पेमेंट पर भी कैशबैक और डिस्काउंट दिया जा रहा है। उदाहरण के लिए अमेजन, HDFC बैंक के कार्ड और फ्लिपकार्ट Axis एवं ICICI बैंक के कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर कर रहे हैं। ये प्रोडक्ट्स की कीमतों में सभी ग्राहकों को दिये गये डिस्काउंट के अतिरिक्त होगा।

कैसे उठाएं डिस्काउंट का फायदा?

Amazon Great Indian Festival सेल में कई शानदार प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। खास तौर पर अगर आप नया स्मार्टफोन, टीवी या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं। Amazon अपने वेबसाइट से खरीददारी पर HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है।

Flipkart Big Billion Days सेल में भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और स्मार्ट टीवी से लेकर कई आइटम्स पर कई डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं। इस वेबसाइट पर एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। SBI कार्ड ने 3 दिनों के लिए मेगा शॉपिंग फेस्टिव ऑफर 2021 भी लॉन्‍च किया है। जिसके तहत SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here