हार्ट और लंग्स का ट्रांसप्लांट भोपाल एम्स में जल्द शुरू होने वाला है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने यह जानकारी दी है। इसके लिए एम्स को मंजूरी मिल गई है। अब भोपाल एम्स ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को मृत व्यक्तियों से अंग प्राप्त करने के लिए SOTTO की अनुमति मिल गई है। इसके लिए जरूरतमंद मरीजों की सूची तैयार की जा रही है। इस काम में मध्य प्रदेश सरकार की अंगदान समिति से भी मदद ली जा सकती है।
पहले से है किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा
एम्स के डायरेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि एम्स भोपाल पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक कर रहा है। अब लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू करने वाला है। इतना ही नहीं, अस्पताल ने 60 करोड़ रुपए की लागत से रोबोटिक सर्जरी के लिए आधुनिक रोबोट भी खरीदे हैं। भोपाल में एम्स खुलने से आसपास के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। डॉ. सिंह ने बताया कि पिछले दो सालों में उन्होंने मरीजों की देखभाल, शिक्षा और शोध पर खास ध्यान दिया है।
10 लाख से अधिक हो गई है ओपीडी मरीजों की संख्या
ओपीडी (OPD) में मरीजों की संख्या 3.76 लाख से बढ़कर 10.5 लाख हो गई है। बड़े ऑपरेशन 92% और छोटे ऑपरेशन 300% बढ़े हैं। इमरजेंसी में किसी भी मरीज को मना न करने की नीति की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 180% की बढ़ोतरी हुई है। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में भी 250% की वृद्धि हुई है।
सेंट्रल इंडिया का पहला अस्पताल होगा भोपाल एम्स
हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने के बाद भोपाल एम्स सेंट्रल इंडिया का पहला ऐसा अस्पताल होगा। अभी मध्य प्रदेश के किसी भी अस्पताल में ऐसी सुविधा नहीं है। अभी अगर कोई हार्ट और लंग्स डोनेट करता है कि दूसरे राज्यों में भेजकर ट्रांसप्लांट कराया जाता है।